टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। धवन ने वैक्सीन लगवाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार को कोविड -19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। डीसी के धवन ने अपने प्रशंसकों और फाॅलोवर्स से भी आग्रह किया कि वे चल रहे कोरोना वायरस महामारी को 'हराने' के लिए टीकाकरण करवाएं।

धवन ने शेयर की तस्वीर
शिखर धवन, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कोविड -19 वैक्सीन लेते हुए एक फोटो साझा की। अपने पोस्ट में, धवन ने 'फ्रंटलाइन योद्धाओं' को धन्यवाद दिया, जिन्होंने चल रहे कोविड -19 महामारी के दौरान देश की मदद की है। धवन ने लिखा, "वैक्सीनेशन हो गया। हमारे सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं को उनके बलिदानों और समर्पण के लिए पर्याप्त रूप से धन्यवाद नहीं दे सकता। कृपया संकोच न करें और जितनी जल्दी हो सके अपने आप को टीका लगवाएं। यह इस वायरस को हराने में हमारी मदद करेगा।"

आईपीएल में चल रहा था बल्ला
शिखर धवन हाल ही में निलंबित हुए आईपीएल 2021 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे। 8 मैचों में 12 अंकों के साथ आईपीएल अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर थीं, उसके बाद क्रमशः धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी।

ऑरेंज कैप होल्डर थे धवन
शिखर धवन ऑरेंज कैप होल्डर भी थे। उन्होंने आईपीएल 2021 में 8 मैचों में 54.28 की शानदार औसत से 380 रन बनाए थे। जिसमें 3 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 92 रन था। आईपीएल 2020 के सीजन के दौरान, जो संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था, शिखर धवन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। गब्बर ने 618 रन बनाए थे जबकि पहले नंबर पर पंजाब किंग्स के केएल राहुल थे जिन्होंने (670 रन) अपने नाम किए थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari