- समदरिया बालिका महाविद्यालय का तीन दिवसीय शिक्षा महोत्सव

SORAON (20 Dec, JNN): बढ़ती आबादी में शिक्षा का विकास होता जरूर है परन्तु इसमें बालिकाओं की शिक्षा से समाज का समुचित विकास सम्भव होता है. बालिकाओं की शिक्षा से दो परिवार शिक्षित होता है वही समाज को सही दिशा भी मिलने के अवसर प्राप्त होते है. शुक्रवार को सोरांव के कटरा दयाराम उर्फ बागी स्थित समदरिया बालिका महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय शिक्षा महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संरक्षक राम सिंहासन दुबे ने ये बातें कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी साजिद अली ने कहाकि की बालिकाओं की तालिम से पूरा देश शिक्षित हो सकता है.

हुए रंगारंग कार्यक्रम

कार्यक्रम में बालिकाओं ने लोकगीत, संगीत, एवं कौव्वाली से लेकर डांडिया व कथक नृत्य आदि का मनोहारी प्रदर्शन कर अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रबन्धक आशीष दुबे ने किया तथा शिक्षा के प्रति महाविद्यालय की व्यवस्था पर चर्चा की. संचालन महाविद्यालय के अध्यक्ष आलोक दुबे ने किया. इस दौरान रेखा पांडेय, अंजुम, मधु वर्मा, निकहत, गायत्री, कौशिकी पांडेय, राम कैलाश यादव, साजिद खान, अनवर अली, बिन्दू तिवारी, अशोक कुमार, इसरार अहमद, प्रवीण कुमार आदि लोगों ने सहयोग प्रदान करते हुए शिक्षा पर चर्चा की.

Posted By: Vijay Pandey