Patna: स्टेट की टेनिस सनसनी शिल्पी मंगलवार को एक बार फिर से पुराने तेवर दिखा रही थी. उसके हर शॉट में गजब की स्पीड थी तभी तो उसके अपोजिट खेल रही अपने ही स्टेट की मनीषा साहनी पानी मांगती नजर आ रही थी.


क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री शिल्पी के शॉट का उसके पास कोई जवाब नहीं था। शिल्पी ने मनीषा को असानी से 6-1, 6-4 से हरा क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। आईटीएम यूनिवर्सिटी डॉ। राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट के अन्य मैच में स्टेट की मधु जायसवाल भी फॉर्म में थीं। पाटलिपुत्र कोर्ट पर खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में उसने यूपी की सितारा साहनी को 6-3, 6-1 से हरा दिया। गल्र्स कैटेगरी के एक अन्य मैच में आंध्र प्रदेश की शाम्भवी दीक्षित ने दिल्ली की सीमा कुमारी को 6-0, 6-0 से और आंध्र प्रदेश की ही स्वेता ने दिल्ली की जोशनी तुली को 6-2, 6-2 से हरा क्वार्टर फाइनल में एंट्री की।आकाश व अमरीश की नेक्स्ट राउंड में एंट्री
आकाश ठाकुर व अमरीश कुमार ने नेशनल सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से की। दोनों ने बेहतरीन खेल की बदौलत जीत दर्ज करने के साथ नेक्स्ट राउंउ में एंट्री कर ली। अंडर-13 कैटेगरी में आकाश ठाकुर ने फुटवर्क, बैक हैंड रिटर्न व सर्विस का एग्जाम्पल पेश किया। उसने हिमाचल प्रदेश के करण नेगी को 21-7, 21-8 से हराया। उधर, सीडेड प्लेयर्स ने भी आसानी से अपने मैच जीत लिए। इसमें अंडर-13 कैटेगरी में लक्ष्य सेन ने आंध्र प्रदेश के क्वालिफायर नितिन रेड्डी को 21-6, 21-11 से हरा दिया। गल्र्स कैटेगरी में भी टॉप सीडेड प्लेयर्स की बल्ले-बल्ले रही। सभी टॉप सीडेड प्लेयर्स ने मैच जीत नेक्स्ट राउंड में एंट्री की।

Posted By: Inextlive