आज दोपहर 3.30 पर शिव सेना चीफ बाल ठाकरे की कार्डिक अटैक से डेथ हो गयी.


बाला साहब ठाकरे की हेल्थ वैसे तो काफी समय से ठीक नहीं चल रही थी लेकिन दीवाली वाले दिन यानि 13 नवंबर से उनकी सेहत काफी बिगड़ गयी थी और सारे महाराष्ट्र में हलचल मच गयी थी। और आज दोपहर साढ़े तीन बजे 86 इयर के बाला साहेब की डेथ हो गयी हालांकि इस न्यूज को उनकी डेथ के करीब सवा घंटे बाद पब्लिक किया गया।


ठाकरे के रेजिडेंस मातोश्री के पास सिक्योरिटी के प्वाइंट ऑफ व्यू से हैवी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी है क्योकि जब से सीनियर ठाकरे की खराब हेल्थ की न्यूज आयी है तभी से उनके फालोअर्स का हुजूम घर के बाहर लगने लगा था। बाला साहेब के फेमिली मेंबर्स को भी डर था कि उनके बारे में कोई भी न्यूज आते ही लोग आउट ऑफ कंट्रोल हो सकते हैं इसीलिए उनके बड़े बेटे उद्धव ठाकरे बार बार बाहर आ कर लोगों को पीस मेंटेन करने के लिए कहते रहे। अब भी इसी डर से सिक्योरिटी के अरेंजमेंट बढ़ा दिए गए हैं। 

उनकी हेल्थ बिगड़ने की न्यूज आते ही मातोश्री में पॉलिटिक्स, फिल्म और कॉरपोरेट वर्ल्ड के लोगों का आना जाना बढ़ गया था। ठाकरे लास्ट मंथ शिवसेना की दशहरा रैली में खुद नहीं गए थे और उनका वीडियो मैसेज लोगों को सुनाया गया था। इस वीडियो में वह काफी वीक दिखाई दिए और मैसेज में भी उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताया था।उनकी डेथ पर हर फील्ड की सेलिब्रिटीज और लीडर्स ने अपना शोक व्यक्त किया है। कार्टूनिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले बाला साहब ठाकरे का जन्म  23 जनवरी 1926 को हुआ था। उन्होंने महाराष्ट्रु में मराठियों के राइट्स को बेस बना कर अपना पॉलिटिकल करियर शुरू किया। हांलाकि पिछले कई सालों से वे मुंबई के बाहर नहीं गए थे लेकिन पूरे महाराष्ट्र में उनके ऑडर्स को आंख बंद करके फॉलो किया जाता था।

Posted By: Inextlive