सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर कई थ्योरी सामने आ रही हैं। इसमें एक कहानी में आदित्य ठाकरे का नाम भी आ रहा। हालांकि शिवसेना का कहना है कि आदित्य का इस केस से कोई लेना-देना नहीं। जो साजिश रच रहे उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी।

मुंबई (पीटीआई)। शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि, सुशांत मामले में राज्यमंत्री आदित्य ठाकरे का नाम जोड़ा जाना एक साजिश है। हालांकि राउत ने किसी का नाम नहीं लिया, उन्होंने कहा विपक्ष अभी भी इस तथ्य को पचा नहीं पा रहा है कि शिवसेना के नेतृत्व में
राज्य में सरकार सत्ता में है। राउत ने संवाददाताओं से कहा, 'आदित्य ठाकरे का सुशांत सिंह के केस से क्या लेना-देना। ऐसा लगता है कि विपक्ष अभी भी पचा नहीं पा रहा कि, शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई है।' यही नहीं राउत ने यहां तक कह दिया कि आदित्य ठाकरे का इस केस में नाम जोड़ने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

आदित्य ठाकरे ने किया था बचाव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उनका दिवंगत अभिनेता सुशांत से कोई संबंध नहीं था।सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में उनको और उनके परिवार को बिना किसी कारण के निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि गंदी राजनीति खेली जा रही है।

अब होगी सीबीआई जांच
34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को उनके अपार्टमेंट में फांसी पर लटका पाया गया था। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का केस लगा मगर पुलिस आगे की जांच में जुटी है। इस केस को लेकर पटना में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। वहीं बिहार सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari