भारत के शिव थापा कज़ाख़स्तान में चल रही विश्व मुक्केबाज़ी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.


56 किलोग्राम वर्ग में थापा ने अर्जेंटीना के अल्बर्टो मेलियन को 2-1 से मात दी.अब क्वार्टर फ़ाइनल में शिव थापा का मुक़ाबला अज़रबैजान के जाविड चालावियेव से होगा. अगर शिव थापा क्वार्टर फ़ाइनल में जीत जाते हैं तो उन्हें कम से कम कांस्य पदक ज़रूर मिलेगा.मैच के बाद शिव थापा ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, "ये बेहत कड़ा मुक़ाबला था और मैंने काफ़ी मेहनत किया और आख़िरकार मुझे जीत मिली."सराहनाशिव थापा 2010 के यूथ ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके हैं, लेकिन पिछले साल के लंदन ओलंपिक में वे कोई पदक नहीं जीत पाए थे.शिव ने कहा, "मैंने पहले दौर में आराम से खेलने की कोशिश की. लेकिन उसमें कोई भी जीत सकता था क्योंकि हमारा स्टाइल एक जैसा है. और वे जीत गए. लेकिन अगले दोनों दौर में मैंने तेज़ी दिखाई."
राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी कोच गुरबख़्श सिंह संधू ने शिव थापा की सराहाना करते हुए कहा कि उन्होंने जो अभी तक सर्वश्रेष्ठ मुक़ाबले देखे हैं, ये उनमें से एक था.उन्होंने कहा, "ये काफ़ी क़रीबी और बेहतरीन मुक़ाबला भी था. दोनों एक-दूसरे को पंच मारने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन शिव थापा ने तीसरे दौर में शानदार खेल दिखाया और फिर जीत हासिल की."

Posted By: Subhesh Sharma