- महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

- धूम-धाम के साथ निकाली गई शोभा यात्रा

PATNA CITY : महाशिवरात्रि के मौके पर पटना सिटी में गाय घाट स्थित गौरी शंकर मंदिर और मलिया महादेव समेत तमाम मंदिरों में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र और फूल माला चढ़ाकर दूध और गंगा जल से भगवान शंकर का अभिषेक किया। बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर गुंजायमान रहे। शिव मंदिरों में पूरे दिन भजन-कीर्तन का आयोजन चलता रहा। वहीं, महिलाओं और कुआंरी लड़कियों ने महाशिवरात्रि का व्रत भी रखा।

धूम-धाम से निकाली गई शोभा यात्रा

महाशिवरात्रि के दौरान बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा की शुरुआत सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर से हुई। जो मालसलामी, मारूफगंज, पूरब दरवाजा, हाजीगंज, चमडोरिया, चौक, खांजेकला, पश्चिम दरवाजा होते हुए गाय घाट स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंची।

जगह-जगह हुआ स्वागत

पटना सिटी के कई जगहों पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। गुरुद्वारा के पास पहुंचने पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के जूनियर वाइस प्रेसिडेंट महाराज सिंह सोनू ने स्वागत किया। शोभा यात्रा को लीड कर रहे समिति के संरक्षक व पटना साहिब के एमएलए नंद किशोर यादव, एमएलसी सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, समिति के प्रेसिडेंट लक्ष्मी नारायण साह और संयोजक राजेश साह को शिरोपा प्रदान किया। कई जगहों पर फूलों की बारिश कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पूरब दरवाजा व्यावसाय संघ, आदर्श महिला शिल्प कला केन्द्र और भ्ब् फीट कांवर संघ के मेंबर्स शामिल थे।

Posted By: Inextlive