क्रिकेट की दुनिया में कई मशहूर भाईयों की जोड़ियां रही हैं जिन्‍होंने साथ क्रिकेट खेला। मगर कभी सुना है कि मैदान पर पिता-पुत्र एक साथ क्रिकेट खेलेंगे। ऐसा हुआ है वेस्‍टइंडीज में जहां एक इंटरनेशनल क्रिकेटर अपने बेटे के साथ घरेलू टूर्नामेंट खेल रहा है।


चंद्रपॉल अपने बेटे के साथ खेलते हैं क्रिकेटवेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल तो आपको याद ही होंगे। भारतीय मूल के चंद्रपॉल ने कैरेबियाई टीम की तरफ से कई अंतर्रराष्ट्रीय मैच खेले हैं। चंद्रपॉल का करियर करीब 17 साल लंबा रहा। उस वक्त वह टीम के मुख्य बल्लेबाज हुआ करते थे। हालांकि उन्होंने अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था। इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए। 43 साल के हो चुके चंद्रपॉल अब घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अपने बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल को भी क्रिकेटर बनाया। 17 साल का बेटा उन्हीं के साथ एक ही टीम में खेलता है।तीन साल से साथ क्रिकेट खेल रहे हैं


बेटे तेजनारायण को इस तरह रनआउट होता देख पिता शिवनारायण को काफी तकलीफ हुई। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला। आपको बता दें कि तीन साल पहले 2015 में चंद्रपॉल और उनके बेटे को साथ क्रिकेट खेलते दुनिया ने देखा था। यह अपने आप में पहला मामला था कि बाप-बेटे एक साथ क्रिकेट खेले। तब इन दोनों ने गांधी यूथ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से खेलते हुए ट्रांसपोर्ट स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 40 ओवर के मैच में 256 रनों की साझेदारी की थी।

नशे की हालत में बैटिंग करने आया था ये क्रिकेटर और 175 रन ठोंककर चला गयाऐसा रहा है चंद्रपॉल का इंटरनेशनल करियरशिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने कैरेबियाई टीम की तरफ से 164 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 51.37 की औसत से 11867 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 66 अर्धशतक निकले। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 203 रन है। वहीं वनडे मैचों पर नजर डालें तो उनके नाम 268 वनडे में 41.60 की औसत से 8778 रन दर्ज हैं। जिसमें 11 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari