एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के 'तालिबान मीट' वाले ट्वीट पर जोरदार हमला किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा दिग्विजय सिंह का दिमाग ही तालिबानी हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...


भोपाल (एएनआई)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर अपने बयानों के चलते भारतीय जनता पार्ट (भाजपा) के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि भारतीय अधिकारी चुपचाप तालिबान से मिलने गए थे। उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें आड़े हाथाें लिया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पौधारोपण के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा उनकी (दिग्विजय सिंह) मानसिकता तालिबानी है। क्या बीजेपी आईटी सेल इस पर देशद्रोह की श्रेणी में संज्ञान लेगी


इससे पहले एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट को साझा करते हुए, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि भारतीय अधिकारी चुपचाप तालिबान से मिलने गए यह बहुत ही गंभीर विषय है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल बयान देना चाहिए। क्या बीजेपी आईटी सेल इस पर देशद्रोह की श्रेणी में संज्ञान लेगी? । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा के दौरान अफगानिस्तान पर चर्चा

दिग्विजय ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया है जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा के दौरान अफगानिस्तान पर चर्चा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा था कि अफगानिस्तान में स्थायी शांति के लिए सही मायने में देश के भीतर और आसपास दोहरी शांति की बड़ी आवश्यकता है।

Posted By: Shweta Mishra