दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार रहे शोएब अख्तर आज 44 साल के हो गए। शोएब को उनकी आग उगलती गेंदों के लिए याद किया जाता है। आइए आज उनके जन्मदिन पर जानें उनके करियर से जुड़ी रोचक बातें..


कानपुर। 13 अगस्त 1975 को पंजाब के रावलपिंडी में जन्में शोएब अख्तर क्रिकेट जगत के सबसे तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। शोएब के नाम विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकाॅर्ड है। एक समय था जब अख्तर की गेंदों का सामना करना आसान नहीं होता था। बड़े-बड़े बल्लेबाज भी उनके आगे घुटने टेक देते थे। शोएब ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1997 में की। अख्तर ने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। शोएब को पहले मैच में दो विकेट मिले मगर उन्हें असली पहचान दो साल बाद मिली।किसने खेली थी सबसे तेज गेंद


21वीं सदी की शुरुआत में शोएब अख्तर विश्व क्रिकेट में अपनी धाक बना चुके थे। आग उगलती गेंदों के साथ उनका अग्रेशन, इस तेज गेंदबाज की पहचान बन चुका था। इसी अग्रेशन के साथ अख्तर 2003 वर्ल्डकप खेलने साउथ अफ्रीका गए। इस विश्वकप में अख्तर ने वो कारनामा किया जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। 22 फरवरी 2003 को इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में खेले गए मैच में अख्तर ने क्रिकेट जगत की सबसे तेज गेंद फेंकी। दरअसल मैच में पाकिस्तान टाॅस हार गया था और उसे पहले गेंदबाजी करनी पड़ी थी। इंग्लैंड की पारी का चौथा ओवर फेंकने शोएब अख्तर आए। ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर थे निक नाइट। अख्तर ने ये गेंद 161.3 km/h की स्पीड से फेंकी जिसे नाइट ने लेग साइड की तरफ खेला। हालांकि इस गेंद पर कोई रन तो नहीं बना मगर नाइट क्रिकेट जगत की सबसे तेज गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन चुके थे। अख्तर के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्डरावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने 13 साल लंबे इंटरनेशल करियर में कुल 2 बार 160 से ज्यादा की स्पीड से गेंद फेंकी। बता दें अख्तर के अलावा दुनिया का कोई और गेंदबाज इतनी स्पीड से गेंद नहीं फेंक पाया। आपको जानकर हैरानी होगी कि अख्तर के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड भी है। Ind vs WI : कोहली ने तोड़ा गांगुली का रिकाॅर्ड, बने सचिन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजऐसा है इंटरनेशनल रिकाॅर्ड

शोएब अख्तर ने अपने एक दशक से लंबे करियर में 163 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 247 विकेट लिए। वहीं टेस्ट की बात करें तो अख्तर ने सिर्फ 46 मैच खेले जिसमें उन्होंने 178 विकेट चटकाए। अख्तर ने 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 19 विकेट चटकाए।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari