आईसीसी ने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे शोएब अख्तर को ट्रोल कर दिया। जिसके बाद अख्तर ने गुस्से में आईसीसी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी तूफानी गेंदों के लिए जाने जाते हैं। अख्तर की खासियत उनकी स्पीड थी, जिससे बड़े-बड़े गेंदबाज घबराते थे। दो दिन पहले ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने पहले और आज के जमाने के 10 बल्लेबाज और 10 गेंदबाजों का एक ग्रुप बनाकर पोस्ट किया। पोस्ट करते हुए क्रिकइन्फो ने अपने फैंस से पूछा कि कौन सा पेयर देखने में अच्छा लगेगा। इसमें एक पेयर शोएब अख्तर और स्टीव स्मिथ का था। यानी कि स्मिथ, अख्तर की तूफानी गेंदों का कैसे सामना करते, हालांकि इस पोस्ट पर फैंस तो अपनी-अपनी पसंद बता रहे थे।

अख्तर ने आईसीसी को लगाई लताड़

अख्तर ने जब यह देखा तो उन्होंने स्टीव स्मिथ को चैलेंज दे दिया। अख्तर ने ट्वीट किया कि, 'तीन तीखी बाउंसर, और चौथी गेंद पर मैं स्टीव स्मिथ को आउट कर दूंगा।' इधर अख्तर का ट्वीट करना था कि आईसीसी ने रावलपिंडी एक्सप्रेस को ट्रोल कर दिया। आईसीसी ने मजाकिया अंदाज में एक मीम बनाकर अख्तर को रिप्लाई किया। इसके बाद शोएब भड़क गए। अख्तर ने आईसीसी को जवाब देते हुए लिखा, 'एक प्रतिकात्मक ट्वीट, आईसीसी ने न्यूट्रेलिटी को खिड़की से बाहर फेंक दिया क्या।'

A symbolic tweet, how ICC has thrown neutrality out of the window.
Basically this is how the state of affairs are run there :) https://t.co/OEoJx30lXt

— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 13, 2020इनके बीच होना था पोल

वैसे बता दें अख्तर और स्मिथ के कान्टेस्ट के अलावा क्रिकइन्फो के इस पोस्ट में सचिन तेंदुलकर बनाम राशिद खान, रिकी पोंटिंग बनाम जोफ्रा आर्चर, विराट कोहली बनाम शेन वार्न, ब्रायन लारा बनाम नील वैगनर, एबी डीविलियर्स बनाम वसीम अकरम, केविन विलियमसन बनाम मुथैया मुरलीधरन, केविन पीटरसन बनाम कैगिसो रबाडा, सईद अनवर बनाम बुमराह और बाबर आजम बनाम ग्लेन मैकग्राथ का कॉन्टेस्ट शामिल था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari