पिछले काफी टाइम से अपनी पत्नी सानिया की उपलब्धियों को सराहने के लिए चर्चा में बने रहने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने फाइनली दो साल बाद वापसी की और अपने शानदार खेल से चर्चा में आए हैं. उनकी जबरदस्त सेंचुरी के चलते पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को दिया 376 रन का लक्ष्य और लाहौर वन डे जीत लिया.


शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए पहले ही मैच शानदार शतक जड़ा. पाकिस्तान ने मेहमान टीम जिंबाब्वे के सामने 376 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य  दिया. वनडे में अपने मैदान पर यह उसका सर्वाधिक स्कोर है. करीब दो साल बाद वनडे खेल रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज मलिक ने 76 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रन बनाए. मलिक का पिछली 31 पारियों में पहला शतक था.
सितंबर, 2009 के बाद यह मलिक का पहला शतक है जो उन्होंने 70 गेंद में पूरा किया. इससे पहले मुहम्मद हफीज (86) और कप्तान अजहर अली (79) ने पहले विकेट के लिए 170 रन जोडक़र टीम को शानदार शुरुआत दिलाई जिससे पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ 2007 में जमैका में बनाए 349 रन के अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर में सुधार किया. मेजबान टीम ने अंतिम 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 112 रन जोड़े. मलिक पारी की अंतिम गेंद पर तिनाशे पेनयंगारा का शिकार बने. मलिक ने हारिस सोहेल (नाबाद 89) के साथ तीसरे विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की जो जिंबाब्वे के खिलाफ इस विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी है. जिंबाब्वे के साथ पाकिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth