- श्री शनि परिवार सेवा समिति की ओर से हुआ आयोजन

- बड़ी संख्या में शांति यात्रा में शामिल हुए शनि भक्त

ALLAHABAD: शहर के सबसे प्राचीन श्री शनि सिद्धपीठ, श्री शनि धाम अतरसुइया प्रयाग की ओर से संडे को श्री शनि शांति यात्रा का भव्य आयोजन हुआ। परम्परागत तरीके से निकाली गई शांति यात्रा में बड़ी संख्या में शनि भक्त शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत पीठेश्वर श्री पराग जी महाराज द्वारा आचार्य पवन शास्त्री व चेतन शास्त्री समेत अन्य ब्राम्हणों के आचार्यत्व में शुरू हुई। इस दौरान श्री शनि देव का माल्यार्पण किया गया और उनकी प्रतिमा को रथ पर आरूढ़ कराया गया। श्री शनि शांति यात्रा में लोगों पूरी श्रद्धा के साथ शामिल हुए और शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शहर के विभिन्न एरिया से होकर गुजरी यात्रा

श्री शनि शांति यात्रा अतरसुइया स्थित श्री शनि धाम से शुरू हुई। जो कल्याणी देवी, डॉ। पाण्डेय चौराहा, बलुआघाट, तिलक रोड, हटिया, बहादुरगंज, चमेली बाई धर्मशाला, जानसेनगंज, घंटाघर, कोतवाली होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान यात्रा में कई झांकियों का भी भव्य प्रदर्शन किया गया। जिसमें शनि देव के पिता सूर्य भगवान, बहन यमुना और भाई यमराज भी रथ पर सवार रहे। इसके साथ ही पवनपुत्र हनुमान और राहु केतु की झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। यात्रा में सबसे आगे भगवान श्री गणेश का रथ रहा। यात्रा पूरी होने के दौरान पूरे रास्ते भक्तों में काले तिल का लड्डू व पंचमेवा का वितरण किया गया। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। जिसमें कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

Posted By: Inextlive