ALLAHABAD: माघ मेला क्षेत्र के दंडी बाड़ा स्थित स्वामी डूंग जी भूरा राय महाराज दंडी स्वामी संस्थान के शिविर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष स्वामी हरीशवरानंद तीर्थ ने किया। विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए यात्रा दंडी बाड़ा शिविर में पहुंच कर संपन्न हुई। संस्थान के कार्याध्यक्ष अरविंद स्वरूप ने बताया कि संस्थान 125 वर्षो से लगातार माघ मेला में शिविर लगा कर साधु संतों व गरीबों की सेवा करता आ रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया शिविर

मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से रेलवे स्टेशन के बाहर हिवेट रोड पर शिविर लगाया गया। यहां श्रद्धालुओं की सेवा के लिए खिचड़ी, चाय, बिस्किट, पानी आदि का वितरण किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने शिविर का लाभ उठाया। आयोजन को सफल बनाने में आशीष गुप्ता, रतन अग्रवाल, अनिल गोयल, रीतेश सिंह, महेंद्र गोयल, नवीन अग्रवाल, विपुल मित्तल, शशांक जैन, हिमांशु गुप्ता आदि लगे रहे।

हनुमान मंदिर में भण्डारा

काशीराम आवास योजनांतर्गत निर्माणाधीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में काशी राम आवासीय समिति कालिंदीपुरम के अध्यक्ष लवलेश सिंह, पूर्व पार्षद चंद्रभूषण सिंह, समाचार पत्र वितरक समिति के प्रदेश महामंत्री भोला अवस्थी, बृजेश वर्मा, डॉ। शरद बाजपेयी, सैय्यद अहमद, नारायण यादव, अवधेश वर्मा, राम बाबू सोनी, मनोज सिंह पटेल, उदय राज सिंह की विशेष भूमिका रही।

Posted By: Inextlive