- मिर्जामुराद में सांप के काटने के बाद पोते की हालत देखकर उड़ गए दादा के प्राण पखेरू, पोता खतरे से बाहर

VARANASI : पुरानी कहावत है कि सूत से ज्यादा ब्याज प्यारा होता है और ये कहावत दादा पोते पर बिल्कुल सटीक बैठती है। खास तौर पर ऐसे दादा के लिए जिसके पोते को सांप के काटने के बाद पोते की हालत देखकर उसके प्राण पखेरू उड़ गए। घटना है मिर्जामुराद के बेनीपुर गांव की। यहां रहने वाले गोहाई केशरी के दो बेटों में बड़ा बेटा अजय उर्फ गोलू केशरी (क्7 वर्ष) को मंगलवार की रात घर के बाहर सो रहा था। इस दौरान उसे सांप ने काट लिया। जिसके बाद उसे बीएचयू स्थित सरसुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान बुधवार की रात जब पोते संग हुई घटना की जानकारी उसके दादा बाबा केशरी को दी गई तो खबर सुनते ही सदमे से उनकी मौत हो गई।

Posted By: Inextlive