16 नवंबर यानी गुरुवार की रात में तिरुअनंतपुरम के कोडियार में एक ऐसा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसे देख कर हर किसी का दिल दहल गया। इस घटना में केरल के एक बड़े बिजनेसमैन का 21 साल का बेटा मौत के मुंह में समा गया लेकिन इस घटना में ₹20 लाख से ज्यादा कीमत वाली नई लग्जरी कार की जो हालत हुई उसकी तस्वीरें देखकर लोगों के मुंह से आह निकल गई।

फेमस बिजनेसमैन का बेटे की भयानक कार एक्सीडेंट में हुई मौत
16 नवंबर की देर रात को केरल के एक फेमस बिजनेसमैन की बेटे की एक कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, जब उसकी हाई स्पीड लग्जरी कार एक ऑटो रिक्शा से टकराकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक इस कार को आदर्श नाम का एक लड़का चला रहा था। दुर्घटना के बाद उसे शहर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां रात भर जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 21 साल का आदर्श Vallakadavu का रहने वाला है और थायकुड के फेमस होटल SP ग्रांड डेज के मालिक का बेटा है।

 

कब और कैसे हुआ यह भयानक एक्सीडेंट
यह कार एक्सीडेंट राजभवन के नजदीक रात करीब 11:30 बजे हुआ। माना जा रहा है कि आदर्श की स्कोडा ऑक्टाविया सेडान कार उस वक्त बहुत ज्यादा स्पीड में थी। अचानक उस कार ने सामने से आ रहे हैं एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद यह कार पलटती हुई कुछ दूर पर रोड के किनारे लगे इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराई। कार और ऑटो रिक्शा की टक्कर इतनी ज्यादा भयानक थी कि यह कार बहुत बुरी तरह से तहस-नहस हो गई।

रेस के कारण दांव पर लगीं इतनी जिंदगियां
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आदर्श ये ब्रांड न्यू स्कोडा कार से सड़क पर रेस लगा रहा था, तभी इतना भयानक हादसा हो गया। हालांकि अभी तक पुलिस रोड के आसपास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। जो भी हो इस तरह के रोड एक्सीडेंट को देखकर यही कहना पड़ता है कि न जाने कब लोग सुरक्षित ढंग से कार चलाना सीखेंगे। क्योंकि किसी कार चालक की एक गलती से तमाम जिंदगिंया दांव पर लग जाती हैं। इस दुर्घटना के बाद कार की हालत दर्शाती कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोगों ने शेयर करते हुए लिखा है कि कब रुकेंगे ऐसे एक्सीडेंट? कई लोग तो यह भी पूछ रहे हैं कि एयरबैग्स से लेकर तमाम सेफ्टी फीचर वाली ऐसी लग्जरी कार का भी एक्सीडेंट में ऐसी हाल बन गया है, जिसे देखकर हर कार चालक को अपनी ड्राइविंग के तरीके में सुधार करने के बारे में सोचना होगा।

Posted By: Chandramohan Mishra