अपने ही देश में अपने ही नेताओं पर जूते फेंकने की घटना तो आपने देखी सुनी और पढ़ी होगी पर विदेश में किसी और देश के नेता पर वहां के लोग जूता फेंके और पत्थर मारे इसका सामना पंजाब सरकार में अप्रवासी मामलों के कैबिनेट मंत्री तोता सिंह को करना पड़ा वे इन दिनों के प्रतिनिधीमंडल के साथ अमेरिका में हैं।


शनिवार को पंजाब सरकार के मंत्री तोता सिंह और उनके प्रतिनिधिमंडल पर अमेरिका में पत्थर फेंके गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उन पर जूता भी फेंका। फिल्हाल इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। न्यूयॉर्क पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। क्या है मामला
वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समर्थन हासिल करने के वास्ते पंजाब के अप्रवासी मामलों के कैबिनेट मंत्री तोता सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका और कनाडा के दौरे पर गया है। दल को क्वींस के रिचमंड हिल में एक सभा को संबोधित करना था। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) नामक संस्था ने बताया, प्रतिनिधिमंडल के विरोध में सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने समारोह स्थल को चारों तरफ से घेर लिया। दल के सदस्यों और प्रदर्शनकारियों के बीच तकरीबन तीन घंटे तक गतिरोध बना रहा। इस दौरान उन पर पत्थरबाजी की गई और जूता भी फेंका गया। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस को बुलाया गया। हमले के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।


सिख समुदाय नब्बे के दशक में कथित तौर पर निर्दोष सिखों की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नुन ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (बादल) ऐसे पुलिस अधिकारियों को सजा दिलाने में विफल रहा है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth