Wish to keep your hottest pair of summer footwear in shape for the next season? You got to shorten a canteen session and take out some time to pack your lovely footwear.


कॉलेज में विंटर ड्रेसिंग का इम्प्रेशन मारने के लिए बूटीज, लांग बूट्स, लेदर फुटवियर वगैरह बाहर निकलने लगे होंगे. अब जरा अपनी शू-रैक के उस कोने पर भी नजर डालिए जहां आपके समर फुटवियर, फ्लोटर्स, सैंडल वगैरह एक के ऊपर एक पड़े हुए हैं. इनकी जरूरत तो अगली गर्मियों में भी पड़ेगी ना. तो जरा टाइम निकालिए और उन्हें अच्छे से पैक करिए, जिससे अगले सीजन में आपका ये स्टॉक आपकी वॉर्डरोब में वैराइटी ऐड करने के लिए ठीक-ठाक बना रहे:Packing: फुटवियर स्टोर करते वक्त वह बिल्कुल नम नहीं होना चाहिए वर्ना तीन-चार महीने में उसमें फंगस लगने, कलर और शेप खराब होने, नमी लगने का रिस्क हो सकता है. उन्हें खुला ना रखें. अगर बॉक्स में रख रहे हों तो भी मेटल बकल्स वगैरह को टिशू पेपर से ठीक से कवर कर दें जिससे उनका कलर ना खराब हो.
Keeping: फुटवियर कभी भी ऐसी जगह ना स्टोर करें जहां नमी हो. इन जनरल सभी फुटवियर शू बॉक्सेस में रखे जाने चाहिए. उन्हें पॉलिथिन में पैक करके ही शू बॉक्स में डालें ये उन्हें फंगस से बचाता है और उनकी शाइन भी बरकरार रहती है. बॉक्स ना हो तो फुटवियर को पॉलिथिन से ठीक से ढक दें.


Storage: हर फुटवियर का अपना एक टाइप है और उसे उसी तरह स्टोर किया जाना चाहिए. स्ट्रैपी सैंडल को जगह बचाने के लिए एक-दूसरे के ऊपर रखने की जगह अलग-अलग रखें वर्ना उनके बेल्ट खराब हो जाएंगे. इसी तरह शूज के शेप खराब होने से बचाने के लिए उसके अंदर क्रंबल्ड पेपर भर दें.

Posted By: Surabhi Yadav