'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का आज बर्थडे है। 13 अगस्‍त 1975 को जन्‍में शोएब हमेशा ही मैदान के साथ मैदान के बाहर की एक्‍टिविटीज को लेकर चर्चा में रहे। ऐसे में आइए आज इस खास दिन पर जानें शोएब की लाइफ का वह किस्‍सा जब वह नकली दाढ़ी-मूंछ लगाकर तांगेवाले को खोजने निकले थ्‍ो। यह किस्‍सा बहुत कम लोगों को पता होगा...

तांगे वाले ने सहारा दिया:
शोएब अख्तर का यह वाकया 1998 से पहले का है। यह वाकया पढ़कर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे। एक बार शोएब अख्तर लाहौर से अपने दोस्त इजाज अरशद के साथ निकले। रात काफी हो चुकी थी। शोएब को अगली सुबह एक ट्रायल के लिए उन्हें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयपोर्ट जाना था। ऐसे में उनके और उनके दोस्त के पास सिर्फ 25 रुपये ही थे। इस दौरान शोएब अख्तर एक तांगे वाले को ढूंढ निकाला। शुरुआती बातचीत में शोएब ने उसका नाम पूछा तो तांगे वाले ने अपना नाम अजीज खान बताया। इसके बाद तो शोएब और तांगे वाले के बीच लंबी बातचीत शुरू हो गई।

कोई पैसा नहीं लिया:
शोएब ने उससे कहा कि वह पहले उनकी आंखों में देखे और सोच ले कि यह पक्का होगा। जिस पर अजीज खान ने भी कहा कि यह एक डील है। इसके बाद अजीज ने उन्हें अपने बिस्तर पर लेटने को कहा लेकिन शोएब और उनके दोस्त ने फुटफाथ पर रात बिताई। इसके बाद अजीज ने उन्हें खेल के मैदान तक पहुंचाया। इस दौरान उसने क्रिकेटर से एक पैसा नहीं लिया। जिससे चलते समय शोएब ने उससे वादा  किया कि वह लौटकर आने पर उससे जरूर मिलेंगे। जिस पर उस तांगे वाले ने कहा कि बस उसका नाम याद रखना। यह बातचीत शोएब के दिल को इतनी छू गई कि वह कभी नहीं भूले।

सिर्फ उससे मिलने गए:
जब वह 1998-99 में भारत के दौरे से लौटे तब वह एक स्टार के रूप में थे लेकिन शोएब ने अजीज खान से ही मिलने का मन बनाया और उसे ढूंढने की कोशिश की। उन्होंने नकली दाढ़ी-मूंछ और काले चश्में का सहारा लिया और उससे मिले भी। शोएब ने उससे मिलते ही कहा कि मैं इसी तांगे में आऊंगा। जिस पर अजीज ने उनसे कहा कि आज हर कोई चाहता है कि आप उनके साथ जाएं। जिस पर शोएब ने कहा कि तुम अकेले वह अंजान इंसान हो जिसने उन्हें उस एक रात पनाह दी। इसलिए आज वह सिर्फ उसी से मिलने आए हैं। यह सुनकर तांगे वाले अजीज खान की खुशी का ठिकाना नही रहा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra