अपने टाइम की सुपर हिट मूवी शोले का 3D वर्जन रिलीज होने से सलमान खान बेहद खुश हैं उन्होंने इस मूवी को एक बेहतरीन जर्नी का नाम दिया है.

सलमान खान का कहना है कि 'शोले' सभी फिल्मों की दादा है. 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' का 3D वर्जन 3 जनवरी को रिलीज किया गया है. इसे देख कर सलमान खान बेहद खुश हुए हैं और उन्होंने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा कि 'शोले' सभी फिल्मों की दादा है. अमित जी, धरम जी, संजीव कुमार, हेमा जी, अमजद खान, जया जी, असरानी जी, जगदीप जी ने सुपर्ब एक्टिंग की है. 'शोले' एक कल्ट फिल्म है जो 30 साल से ज्यादा बीतने के बाद भी पाप्युलर है. हमें इसे एक्सपीयरेंस करना चाहिए. मैंने आज तक इतना बढ़िया परफार्मेंस, डायरेक्शन, राइटिंग, फोटोग्राफी, एडिटिंग, बैकग्रांउड स्कोर नहीं देखा. सलमान के ट्वीट _ "Salman Khan ‏@BeingSalmanKhan 3 Jan
Sholay. The dada of all movie's. go n see it, amitji, dharamji, sanjeev kuma, hemaji, amjad khan, jayaji, asranij,jagdeepji r superb.
Its a cult film, experience it, its a journey. The way the film is written, directed n produced 30+yrs ago.
Seriously, never seen a better performed,directed, written,photographed,produced,acted,edited,background score, cameo roles r toh standing".

'शोले' के थ्रीडी वर्जन को जयंती लाल गाडा और साशा सिप्पी ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को 3D में बनाने का आइडिया सबसे पहले साशा को ही आया था. इसको 3D में कनवर्ट करने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आया है. 'शोले' की स्टोरी और डायलॉग सलमान खान के फादर सलीम खान और जावेद अख्तर ने ज्वाइंटली लिखे थे. फिल्म के 3D वर्जन को भी काफी एप्रिसिएशन और सक्सेज मिल रही है. 'शोले' बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन कर रही है.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Kushal Mishra