शूट आउट एट वडाला के लिए लास्ट दो दिन खट्टे मीठे बीते हैं जहां बीते दो दिन में फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग करते हुए 20 करोड़ की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर झण्डे गाड़ दिए हैं वहीं पंजाब के कुछ इलाकों में उसके खिलाफ बड़ा एजिटेशन चल रहा है.


वाल्मीकि कम्यूनिटी फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' के अगेंस्ट संडे को सड़क पर उतर आयी. उसने लुधियाना, पटियाला व मोगा के थियेटरों में लगी इस फिल्म का रिलीज रुकवा दिया. दलित डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन विजय दानव व भावाधस के नेशनल डायरेक्टर लक्ष्मण द्रविड़ ने वार्न किया कि अगर फिल्म में दिखाए गए सोकॉल्ड ऑब्जेक्शनल कमेंट को लेकर डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर ने माफी नहीं मांगी तो पूरे पंजाब में इस फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा.दूसरी तरफ रेस्ट ऑफ इंण्डिया में फिल्म ने शानदार परफार्म किया है और फर्स्ट टू डेज में 20 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके अपने सुपरहिट होने का दावा पेश कर दिया है. देखते हैं कि आगे फिल्ममेकर्स का क्या रिएक्शन आता है और पंजाब में फिल्म को ठीक से चलने दिया जाता है या नहीं.

Posted By: Kushal Mishra