देश की राजधानी दिल्‍ली से सटे गुड़गांव में आज गैंगवार का मामला सामने आया। जिसमें दिनदहाड़े एक कार पर फायरिंग होने से कार ऑटो को टक्‍कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। जब कि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं फायरिंग करने वाले लोग मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


अंधाधुंध फायरिंग करने लगेजानकारी के मुताबिक आज दिल्ली से सटे गुडगांव में सुबह 9 बजे यह गैंगवार हुई है। जिसमें हयातपुर के सरपंच की हत्या के मामले मे आरोपी राकेश को निशाना बनाया गया था। सूत्रों की मानें तो आज हत्या के मामले मे आरोपी राकेश की आज कोर्ट में पेशी थी। ऐसे में इस दौरान वह अपने 3-4 साथियों के साथ जा रहा था। ऐसे में तभी एमजी रोड पर सेंट्रल मॉल के पास एक सैंट्रो कार राकेश की कार के बराबर आ गई। इस दौरान माजरा कुछ समझ में आने से पहले ही सैंट्रो कार सवार तीन लोग अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिससे फायरिंग की वजह से एसयूवी के ड्राइवर ने गाड़ी भगाने लगा। ऐसे में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिससे इस वह एक ऑटो से टकाराते हुए डिवाइडर से भिड़ गई।घटनास्थल से फरार हो गए
ऐसे में अनियंत्रित कार की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। जब कि हत्यारोपी राकेश समेत इस हमले में करीब 4 लोग घायल हुए हैं। जिनकों उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फायरिंग करने वाले लोग घटनास्थल से फरार हो गए। जिससे पुलिस अब इस मामले में जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर छानबीन के साथ ही पुलिस आसपास भी लोगों से पूछतांछ कर रही है। बताते चलें कि घायल राकेश हयातपुर में सरपंच की हत्या के मामले साथ करीब और भी 10 से ज्यादा आपराधिक मामलों में आरोपी है। राकेश इन दिनों जमानत पर बाहर है। ऐसे में आज कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा था।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra