Bareilly:मेगा मार्ट में शॉपिंग को लेकर बजे सायरन की गूंज ट्यूजडे को कोतवाली तक पहुंची. घंटों आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे. आखिरकार पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.


कोतवाली में गूंजा 'शॉपिंग' से बजा 'सायरन'कोतवाली में ट्यूजडे को अजीबोगरीब मामला सामने आया। एक लड़की अपने पिता के साथ मेगा मार्ट के मैनेजर और गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने पहुंची। उसका आरोप है कि चेकिंग के नाम पर मार्ट के मैनेजर ने उसके कपड़े उतरवाए। उसके साथ मारपीट की और चोरी का झूठा आरोप लगाया। इस दौरान किसी ने उसकी मदद नहीं की उल्टा उस पर हंस रहे थे। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस पर पुलिस ने मार्ट के दो मैनेजर व एक लेडी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। बेलेबल ऑफेंस होने के चलते उन्हें देर रात जमानत पर छोड़ दिया गया। हालांकि तीनों लोगों ने आरोपों से इंकार किया और लड़की के चोरी करने की बात कही। पुलिस ने मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज मांगा तो उन्होंने हार्ड डिस्क खराब होने के चलते असमर्थता जताई।


शॉपिंग करने गई थी लड़की

जानकारी के अनुसार, पूरी घटना मंडे शाम करीब पांच बजे की है। दामोदर नगर, सुभाष नगर में रहने वाली कामिनी (परिवर्तित नाम) रेलवे स्टेशन रोड पर प्राइवेट रिजर्वेशन सेंटर में जॉब करती है। वह विशाल मेगा मार्ट में शॉपिंग करने गई थी। जब वह मार्ट से बाहर निकल रही थी तो गेट पर लेडी गार्ड ने उसे रोक लिया और उस पर चोरी का आरोप लगाया। उसने कहा कि कामिनी ने जो कोट पहना है वह चोरी का है। लेडी गार्ड उसे मैनेजर के  पास ले गई। कामिनी ने बताया कि उसने एक महीने पहले विशाल मेगा मार्ट से कोट खरीदा था। वह उसे ही पहनकर शॉपिंग करने गई थी।लेडी गार्ड ने मारा तमाचा

कामिनी का आरोप है कि लेडी गार्ड ने उसे तमाचा मारा। उसने जो कोट पहना था, उसे सबके सामने उतारा गया। पर्स में रखा सामान निकाला। फिर पांच हजार का बिल जमा करने के लिए कहा। उसकी मां को बुलाया गया। फिर उससे जबरन कागज पर लिखवा लिया गया कि उसके साथ किसी ने मिसबिहेव नहीं किया। उसने इंग्लिश में लिखना शुरू किया तो हिंदी में लिखवाया गया। उसका कहना है कि जब ये सब हो रहा था तो बाकी लोग खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे और हंसते रहे। वह अपनी मां के साथ वहां से निकलकर घर पहुंची। वह ट्यूजडे सुबह कोतवाली में पिता के साथ शिकायत करने पहुंची। पुलिस ने कामिनी के पिता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 352, 323 व 509 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस मामले में विशाल मेगा मार्ट के दो मैनेजर शिव प्रवेश, चंद्रेश व लेडी गार्ड ज्योति को हिरासत में लिया है। आरोपों को सिरे से नकाराविशाल मेगा मार्ट के मेन मैनेजर रमन कौशल ने बताया कि कामिनी ने चोरी की थी। उसने सिर्फ बिस्किट का बिल बनवाया और पेमेंट किया। उसके एग्जिट गेट पर पहुंचते ही बीप बज गई और गार्ड ने उसे पकड़ लिया। जब उससे सामान का बिल देने के लिए कहा गया तो उसने रुपए होने से इंकार किया। फिर उसकी मां को बुलाकर मामले को शांत किया। इस तरह के चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। पकड़े जाने पर बिल की रकम लेकर छोड़ दिया जाता है। इस मामले में लेडी गार्ड ज्योति का कहना है कि  चेकिंग के लिए उसे रोका गया था। इस दौरान कोट में कुछ नहीं निकला पर्स में करीब 500 रुपए का सामान निकला। सामान में दो पर्स, बच्चों के दो जोड़ी शूज व बच्चों के कपड़े थे।

Posted By: Inextlive