बम हमले की एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

वैसे तो अमेरिका लंबे समय से आतंकवादी धमकियों का निशाना रहा है पर पर अब एक बार फिर ताजा मामला सामने आया है जिसमें अमेरिकी सुरक्षा हैडक्वार्टर पेंटागन को निशाना बनाने की धमकी दी गयी है. इसी वजह से बम हमले की एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. रक्षा मुख्यालय के निकट स्थित पेंटागन सिटी शॉपिंग प्लाजा और पेंटागन सिटी मॉल को खाली करा लिया गया और इलाके की सडक़ों को बंद कर दिया गया.

वाशिंगटन मेट्रोपोलिटन एरिया ट्रांजिट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के मोर्चा संभालते ही नजदीकी मेट्रो स्टेशन में यात्रियों का प्रवेश बंद कर दिया गया. स्थानीय फॉक्स न्यूज से जुड़े एक संवाददाता ने बताया है कि बम का पता लगाने के लिए डॉग स्कवॉयड को भी बुला लिया गया है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Molly Seth