बंगला नंबर 210 बी के ध्वस्त आरआर मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर कई दुकानें बनीं

दो साल पहले कैंट बोर्ड ने ध्वस्त किया था मॉल, चार लोग मलबे में दबकर मरे

Meerut। जिस आरआर मॉल को कैंट बोर्ड ने ध्वस्त किया था, उसके मलबे पर फिर से दुकानें बनकर तैयार हो गई। कैंट बोर्ड देखता रहा और दुकानें बनाकर शटर लगा दिए गए। तो दूसरी ओर जिन व्यापारियों ने मॉल का विरोध किया, वह वहां दुकानों पर मुस्तैद रहे।

ये है मामला

बंगला नंबर 210 बी को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए हाईकोर्ट का आदेश है। दो साल पहले कैंट बोर्ड ने आरआर मॉल का ध्वस्तीकरण किया था, जिसमें मलबे के नीचे आने से चार लोगों की मौत हो गई थी। आरआर मॉल का ऊपरी हिस्सा तो ध्वस्त हो गया था, लेकिन नीचे जो दुकानें बचीं थी, उनके शटर मंगलवार को पूरी तरह से खुल गए। इस सेना का एक जवान निगरानी करने पहुंचा।

दर्ज कराई एफआइआर

बंगला नंबर 210 बी में दुकान बनाने को लेकर सीईओ राजीव श्रीवास्तव ने अभिषेक ज्वैलर्स के खिलाफ मंगलवार को सदर थाने में एफआइआर दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वेस्ट एंड रोड 210 बी पूरी तरह से अवैध बना है, हाईकोर्ट से इसे ध्वस्त करने का आदेश है। उसके बाद भी मॉल के मलबे के नीचे दुकानें बनाई गई हैं।

Posted By: Inextlive