जैन संत मुनि तरुण सागर की पुस्तक ‘कड़वे प्रवचन’ का रविवार को जयपुर में विमोचन हुआ. यह दुनिया की सबसे बड़ी किताब है जिसकी लंबाई 30 फुट और चौड़ाई 24 फुट है. इसका वजन दो हजार किलो है. इस सबसे बड़ी पुस्तक का विमोचन विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने किया. ज्योति आमगे की लंबाई 20 इंच है. इस किताब को तैयार करने में 1500 किलो लोहा और 100 किलो रंगों का इस्तेमाल हुआ है. इसे अहमदाबाद और नासिक के दस कलाकारों ने मिलकर तैयार किया है.


लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्जतरुण क्रांति मंच दिल्ली के पारस जैन ने बताया कि पुस्तक को लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं वल्र्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया की टीम सबसे बड़ी पुस्तक के विमोचन के परीक्षण के लिए मौजूद रही. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि ने इस संबंध में एक प्रमाणपत्र भी जैन मुनि व ज्योति को सौंपा. इससे पहले पिछले साल विश्व की सबसे बड़ी पुस्तक का विमोचन संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था जो 26 फुट लंबी और 26 फुट चौड़ी थी.अहमदाबाद में 25 फुट लंबी किताब
पिछले साल जुलाई में अहमदाबाद में भी एक 25 फुट लंबी किताब जारी की गई थी. गौरतलब है कि संत तरुण सागर इन दिनों जयपुर प्रवास पर हैं और यहां कड़वे प्रवचन दे रहे हैं. ज्योति आमगे ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत ही सुखद है कि दुनिया की सबसे छोटी महिला ने सबसे बड़ी किताब का विमोचन किया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh