टिहरी जिले के एक गांव में मासूम को एक व्यक्ति ने जरा सी बात पर गोली मार दी मासूम जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। बच्चा साथियों के साथ एक व्यक्ति के घर के पास क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान बॉल एक घर में जा गिरी बच्चा बॉल लेने गया तो गुस्साए मकान मालिक ने उस पर गन से फायर झोंक दिया कुछ छर्रे उसे लग गए और गंभीर हालत में फर्स्ट एड के बाद उसे ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। राजस्व पुलिस ने आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है।

देहरादून (ब्यूरो) वारदात थर्सडे दोपहर की है। बालगंगा तहसील के भेटी गांव में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान बॉल पास में स्थित रामलाल के घर में चली गई। बॉल लेने 11 वर्ष का महेश वहां पहुंचा। रामलाल के घर में उस वक्त आर्मी से रिटायर्ड विजय कंडारी भी अपनी लाइसेंसी दोनाली गन के साथ मौजूद था। बताया जा रहा है कि जैसे ही महेश घर के आंगन में पहुंचा।

बच्चा ऋषिकेश एम्स में रेफर

गुस्से में रामलाल ने कंडारी की बंदूक से गोली चला दी। कुछ छर्रे महेश को लग गए। तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बच्चे को स्थानीय बेलेश्वर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से फर्स्ट एड के बाद उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि महेश की मां रजा देवी ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। रामलाल और विजय को हिरासत में ले लिया गया है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh