- अछनेरा में दाऊजी मंदिर की बेशकीमती जमीन पर कब्जे के विरोध पर किया हमला

- तीन गोलियां दागीं, एक कंधे के पार निकल गई, दो के छर्रे लगे

- घायल के भाई ने पांच के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, दबिश जारी

किरावली। अछनेरा में दाऊजी महाराज मंदिर की बेशकीमती जमीन पर कब्जे के विरोध में सोमवार रात युवक पर जानलेवा हमला किया गया। उस पर तीन गोलियां दागी गई। इनमें से एक उसके कंधे के पार निकल गई जबकि दो के छर्रे लगे। युवक को नाजुक अवस्था में आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

रठिया मुहल्ला, अछनेरा निवासी पवन (45) सोमवार रात 10 बजे खेत से घर लौट रहा था। पहाड़ लेन पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे करीब एक दर्जन लोगों ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीण बीचबचाव को पहुंचते तो तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली पवन के कंधे के पार निकल गई जबकि दो के छर्रे लगने से वह लहूलुहान होकर वह गिर पड़ा। वारदात के बाद आरोपित भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पवन को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद एसपी ग्रामीण रवि कुमार, सीओ नम्रता श्रीवास्तव घायल का हाल जानने पहुंचे। घायल के भाई सतीश चंद ने आरोपित अर्जुन, करन बाबू, बीनू निवासी रठिया मुहल्ला, गोविंदा, राजकुमार निवासीगण अछनेरा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार तोमर का कहना है कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Posted By: Inextlive