रिकी पोंटिंग के रिटायरमेंट के डिसीजन के बाद अब सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट को लेकर कई तरह की बातें होने लगी हैं. कोई उन्‍हें रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहा है तो कोई उनके फार्म में वापस आने की बातें कर रहा है. वैसे इस समय सचिन तेंदुलकर ही ऐसे इकलौते प्‍लेयर नहीं हैं जो रिटायरमेंट लेने वालों की कैटेगरी में हैं. इसमें बाकी देशों के भी कई महान खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. जब ये महान बैट्समैन क्रिकेट में नहीं दिखेंगे तो क्रिकेट लवर्स इन्‍हें हमेशा मिस करेंगे.

सचिन तेंदुलकर (39) : क्रिकेट हिस्ट्री में इकलौते ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने 100 सेंचुरी लगाई हैं। मगर पिछले काफी समय से उनकी खराब फार्म परेशानी का सबब है। टेस्ट क्रिकेट में आखिरी सेंचुरी जनवरी 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में लगाई थी। जिसके बाद 28 इनिंग में वे थ्री फिगर में नहीं पहुंच पाए। साल 2012 में सचिन ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने केवल 22.83 की औसत से 274 रन बनाए हैं। जो उनके करियर के औसत 54.60 की औसत से बहुत कम है। जिसमें उन्होंने 192 टेस्ट मैच खेलकर 15,562 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 सेंचुरी लगाने का भी रिकॉर्ड है।


जैक कालिस (37) : साउथ अफ्रीका के जैक कालिस को दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर में शुमार किया जाता है। वो इकलौते ऑलराउंडर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट और वनडे में 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 250 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं। टेस्ट क्रिक्रेट में सेंचुरी लगाने के मामले में भी वे सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कालिस ने टेस्ट क्रिकेट में 44 सेंचुरी लगाई हैं। वैसे कालिस पर इस समय रिटायरमेंट का दबाव नहीं हैं। वे इस समय जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस साल 8 टेस्ट मैच में 75.41 की औसत से 905 रन बनाए हैं।  

शिवनारायण चंद्रपॉल (38) : वेस्टइंडीज के फॉर्मर कैप्टन शिवनारायण चंद्रपॉल पर उम्र का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। वे वेस्टइंडीज के लिए 100 से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड है। वे टेस्ट क्रिकेट के इकलौते बैट्समैन हैं जो बिना आउट हुए लगातार 1,000 गेंदें खेल चुके हैं। चंद्रपॉल ने इस साल 9 टेस्ट मैचों में 98.70 की रिकॉर्ड औसत के साथ 987 रन बनाए हैं।

महेला जयवर्द्धने (35) : श्रीलंका की दोबारा से कप्तानी संभालने वाले महेला जयवर्द्धने टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। वे श्रीलंका के इकलौते और दुनियां के नौवें बैट्समैन हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे श्रीलंका के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 374 रनों की पारी खेली थी। जयवेर्द्धने ने इस साल 3 सेंचुरी लगाई हैं।

Posted By: Inextlive