PATNA : घने कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसके करण राजगीर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली को जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस मंगलवार को अपने निर्धारित समय से लगभग साढ़े तीन घंटे विलंब से रवाना हुई। जिसके कारण रेल यात्रियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।

कोहरे से न केवल सड़क मार्ग बल्कि रेल यातायात भी प्रभावित हो रही है। विदित हो कि दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से ही कोहरे की चादर ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि सोमवार को नई दिल्ली से साढ़े दस बजे सुबह राजगीर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बजाय श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार की अहले सुबह चार बजे पहुंची। फिर फौरन इस गाड़ी को मेंटेनेंस के लिए रेलवे यार्ड पर भेजा गया।

तत्पश्चात रेलवे तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा इस ट्रेन को जांच परख कर फिट ओके का सर्टिफिकेट दिया गया। फिर इस ट्रेन को मुख्य परिचालन ट्रैक पर लगाया गया। तब तक इस प्रक्रिया में म् घंटे से भी अधिक का समय लग गया। इसके कारण 8 बजकर क्0 मिनट पर खुलने वाली यह ट्रेन क्क् बजकर ब्0 मिनट पर खुली। ट्रेन विलंब होने के कारण अनेकों यात्रियों को टिकट रद करवाते भी देखा गया।

Posted By: Inextlive