देवघर : बाबानगरी में राजकीय श्रावणी मेला 2017 का शुभारंभ रविवार को झारखंड के प्रवेश द्वार दुम्मा में होगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास मेले का उद्घाटन कर सकते हैं। इस दौरान नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, श्रममंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका सांसद शिबू सोरेन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मेला को 16 थाना क्षेत्रों में बांटकर तैयारी की गयी है। इसके लिए करीब छह हजार जवान तैनात किए गए हैं। शिवगंगा तट पर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की निगरानी बढ़ा दी गई है। दुम्मा से निकलते ही हर कांवरिया का फोटोयुक्त निबंधन होगा। कांवरियों को बेहतर सुविधा देने और सुगम जलार्पण कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

मानसरोवर से आगे पहुंची कतार

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन रविवार को होगा और सोमवार से मेले की शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले शनिवार सुबह से ही कांवरियों की लंबी कतार लग गई। यह कतार मानसरोवर से आगे चली गई। दिनभर एक ही रफ्तार में जलाभिषेक चलता रहा। शाम चार बजे के बाद तक कांवरियों के आने का सिलसिला बरकरार था। बहुत लोग आज ही गुरु पूर्णिमा मान रहे हैं और इस कारण कांवरियों के साथ-साथ बहुत से स्थानीय लोग भी बाबा का दर्शन करने मंदिर पहुंचे। सुगम जलार्पण के लिए मंदिर में हर संभव व्यवस्था की गई थी। दंडाधिकारी व सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद थे। रविवार के बाद मंदिर में स्पर्श पूजा बंद कर अरघा लगा दिया जाएगा। इस कारण भी ज्यादा से ज्यादा लोग बाबा का स्पर्श पूजा करने के ख्याल से भी मंदिर पहुंच गए।

---------

Posted By: Inextlive