बाबानगरी में सुरक्षा, सुविधा व स्वच्छता पर जोर

रिमझिम बारिश के बीच राजकीय मेला का शुभारंभ

-नगर विकास मंत्री ने दुम्मा प्रवेश द्वार पर फीता काटकर किया उद्घाटन

-सिंहस्थ मेला की तर्ज पर बने बॉयो टॉयलेट, कॉरिडोर में शेड

-सुरक्षा व सुविधा के लिए 14 अस्थाई थाना, ड्रोन से होगी निगरानी

देवघर : श्राइन बोर्ड के गठन के बाद सरकार ने सीधे मेला को अपने नियंत्रण में ले लिया है। पहली बार राजकीय मेला में कुंभ मेला की तर्ज पर सुरक्षा व सुविधा को ले 14 अस्थायी थाना बनाए गए हैं। सिंहस्थ मेला की तरह पर बॉयो टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। स्वच्छता को भी प्राथमिकता दी गई है। आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को सूबे के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने प्रवेश द्वार दुम्मा में विधिवत राजकीय मेले का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि मेला प्राधिकार का गठन किया गया है। इसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा। अधिक से अधिक पर्यटक झारखंड आएं इसके लिए पर्यटक स्थलों को विकसित करने व पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास जारी है।

पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से ही मेला प्राधिकार का गठन व उसको कानूनी रूप मिला है। वैष्णो देवी, तिरुपति बालाजी जैसे प्रसिद्ध तीर्थस्थल की तरह देवघर में भी सुविधाएं होंगी, सरकार ने कदम बढ़ा दिया है। श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग रखी। बाबाधाम का एक विशेष चैनल बैद्यनाथ दर्शन के नाम से हो इस दिशा में भी एक प्रस्ताव शासन व प्रशासन के समक्ष रखा गया है। कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने मेला की गरिमा से झारखंड की गरिमा को जोड़ा। कहा कि जनभागीदारी से ही इसे सफल बनाया जा सकता है। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर झारखंड का दर्पण है। मेला प्राधिकार का गठन तो हो गया अब यहां आधारभूत संरचना का विकास आवश्यक है। 125 करोड़ की लागत से क्यू कांप्लेक्स का निर्माण भी शीघ्र हो यह बहुत जरूरी है। समारोह में उपायुक्त अरवा राजकमल ने मेला की तैयारी पर जानकारी रखी। डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने अतिथियों का आभार के साथ-साथ सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।

-----------

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था :

रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने बताया कि जिला बल और झारखंड सशस्त्र पुलिस के अलावा देवघर में चार कंपनी रैफ, दो कंपनी सीआरपीएफ, दो कंपनी एनडीआरएफ, एक कंपनी एटीएस, दो बम स्कवायड दस्ता, दो टीयर गैस दस्ता, दो फायर बिग्रेड की टीम, दो डॉग स्कवायड और दो कंपनी झारखंड जगुआर की तैनाती की गई है। बासुकीनाथ में जिला बल और सशस्त्र पुलिस के अलावा दो बम स्कवायड दस्ता, दो टीयर गैस दस्ता, दो फायर बिग्रेड की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। धनबाद रेल जिला में सशस्त्र बलों के अलावा डॉग स्कवायड की भी एक टीम लगाई गई है। उन्होंने बताया कि देवघर मेला क्षेत्र में 15 अस्थायी थाने बनाए गए हैं। अतिरिक्त एसपी और डीआइजी स्तर के अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी।

-विपरीत स्थिति में अंधेरे से निपटने के लिए पुलिस बल को 45 आस्का लाइट दी गई है।

-किसी वजह से कहीं पर अंधेरा होने पर लाइटिंग के लिए 110 मोबाइल टावर की व्यवस्था।

-भक्तों को पंक्तिबद्ध करने के लिए स्ट्रैप स्टैंड।

-मेला क्षेत्र में जगह-जगह सीसीटीवी की व्यवस्था।

-भीड़ पर नजर रखने के लिए विशेष शाखा के वाचरों की तैनाती।

-वायरलेस से पुलिस अफसरों के अलावा दंडाधिकारियों को भी लैस किया जाएगा।

-जसीडीह, देवघर और बासुकीनाथ में महिला बल के लिए अलग व्यवस्था।

-----------

हाईटेक कंट्रोल रूम

समाहरणालय में एक हाइटेक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। 28 सीसीटीवी विभिन्न चौक चौराहों पर लगे होंगे जिससे कड़ी मानिटरिंग की जाएगी। यहां से दुम्मा से लेकर मंदिर तक की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। दस किमी तक के रेंज को कवर करने वाले वॉकी टॉकी उपलब्ध कराये गये हैं।

------------

ड्रोन कैमरा से निगरानी

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पहली दफा चार ड्रोन कैमरा तैनात होंगे। पांच किलोमीटर के दायरे में यह एक हजार मीटर की ऊंचाई तक जाकर हर एक गतिविधि पर नजर रख सकता है। दुम्मा में इसका ट्रायल किया गया। इसकी खासियत यह है कि भीड़ में भी यह संदिग्ध की तलाश कर सकता है। जिला नियंत्रण कक्ष से इसे जोड़कर रखा जाएगा, जहां से मेला की निगहबानी होगी।

---------------

कॉरिडोर में शेड :

पूर्व के वर्षो में दो किलोमीटर से कुछ अधिक ही कॉरिडोर का निर्माण होता रहा है। इस बार छह किलोमीटर का कॉरिडोर होगा। नंदन पहाड़ रिंग रोड पर पहली दफा शेडनुमा कॉरिडोर बनाया गया है। पूर्व में कांवरिये खुले में रहते थे जो कष्टदायक था।

-----------

हर रेंज के होटल

देवघर में हर तरह के होटल हैं। इसमें महंगा, मध्यम व सस्ते दर का होटल शामिल है। इसके लिए प्रशासन ने जो रेट तय किया है उसमें नॉन एसी सिंगल बेड की दर 80 रुपये से 800 तक है। डबल बेड 175 रुपये से 1200, तीन बेड 200 से 1100 रुपये, चार बेड 580 से 1250 रुपये, एसी दो बेड के कमरे 500 से 4500 रुपये, तीन बेड 850 से 2225 रुपये, चार बेड 1300 से 3500 रुपये में उपलब्ध हैं। इसके अलावा वर्णवाल, मारवाड़ी कांवर संघ, कबूतर, केशरवानी, भट्टर, अग्रहरि, अग्रवाल व बड़हिया धर्मशाला में लोग सस्ते दर पर ठहर सकते हैं।

--------------

भोजन का रेट तय

भोजन की दर भी प्रशासन ने निर्धारित की है। मारवाड़ी बासा भरपेट भोजन 60 रुपये प्रति प्लेट, होटल में 50 रुपये प्लेट व अन्य भोजनालय में 45 रुपये प्लेट में खाना मिलेगा।

--------------

--------------

::: खास बात :::

-दुम्मा में बारह एक्सेस कार्ड काउंटर।

-कांवरिया पथ से भीड़ नियंत्रण।

-250 बायो टॉयलेट।

-बाबा मंदिर में शीघ्र दर्शनम विशेष काउंटर।

-कांवरिया पथ पर 15 प्वाइंट पर इंद्र वर्षा।

-मेला क्षेत्र पर ड्रोन कैमरे से नजर।

-बाबा मंदिर में चार विशेष कैमरा से निगरानी।

-रूट लाइन पर 20 प्वाइंट पर सीसीटीवी लगाया गया है।

--------------

महत्वपूर्ण नंबर

आयुक्त दुमका : 06434- 222286, 227191, 9470591101

उपायुक्त : 06432- 235718, 232680, 232720, 9431139339

एसपी : 06432- 232733, 232777, 9470591079

डीडीसी : 06432- 232344, 232246, 9470591444

एसडीपीओ : 9470591066

नगर थाना प्रभारी : 9470591050

कंट्रोल रूम : 06432- 235719, 275455, 100

मंदिर थाना : 06432- 291348

बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन : 06432- 222401, 222417

जसीडीह स्टेशन आरक्षण केंद्र : 06432- 270724

जसीडीह स्टेशन पूछताछ : 06432- 270219

जसीडीह स्टेशन मेला नियंत्रण कक्ष : 06432-290627

जसीडीह स्टेशन प्रबंधक : 06432- 270278

---------------

क्या बरतें सावधानी

-मेला क्षेत्र में नशा का प्रयोग नहीं करें।

-खुली हुई चीज को न खाएं, क्योंकि इससे डायरिया व अन्य बीमारी का खतरा रहता है।

-मंदिर, मेला क्षेत्र व रेलवे स्टेशन पर जेबकतरों से सावधान रहें। अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें।

-शिवगंगा तालाब में ज्यादा आगे स्नान करने न जाएं, क्योंकि डूबने का खतरा रहता है।

-ट्रेन, बस व अन्य वाहन के ऊपर न बैठें क्योंकि इससे दुर्घटना हो सकती है।

-ठगों से सावधान रहें संकट होने पर किसी प्रशासनिक या जिम्मेदार व्यक्ति से संपर्क करें।

-रुपया लेते व देते वक्त उसे जांच लें, क्योंकि मेला में जाली नोट का भी कारोबार होता है।

--------------

Posted By: Inextlive