RANCHI: श्री केडिया सभा के तत्वावधान में श्री केड सती दादी मां मंगलपाठ अभियान के अंतर्गत 23 दिसंबर को दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम कांके रोड स्थित चैतन्य एनक्लेव फ्लैट नंबर 102 बी ब्लॉक श्रीराम गार्डन के बगल गली में रिलायंस मार्ट के पास डॉ पूर्णिमा केडिया के सुपुत्र डॉ संजय अनीता केडिया के निवास स्थान में 3.30 बजे से 7.00 बजे तक बड़े ही धूमधाम से होगा। इस दौरान दादी मां की पावन ज्योति प्रज्वलित कर उनका मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन होगा। 51 महिलाओं के साथ सस्वर मंगलपाठ किया जाएगा। इसके उपरांत दादी मां की महाआरती कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण होगा। सभा के महामंत्री ललित केडिया ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि सभी भक्त सपरिवार मित्रों एवं अपने सगे-संबंधियों के साथ पधारकर मंगल पाठ सुनें।

नामकुम में जागरूकता शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन नामकुम ब्लॉक में किया गया, जहां जनता दरबार का भी आयोजन किया गया था। आए हुए सभी लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता और कानून और सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही कानून संबंधी पंपलेट और पुस्तिका का वितरण किया गया। एचडी में इस टीम में पैनल अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह, पीएलवी लता कुमारी, निशा कुमारी, श्रेया कुमारी, तारा मिंज, पिटर गाड़ी, जसिंता टोप्पो आदि उपस्थित थे। दूसरा जागरूकता शिविर तुपुदाना बालसृंग में लगा। इस टीम में पैनल अधिवक्ता अमित कुमार, सेवा चक्रवर्ती, राजेश सिन्हा, पीएलबी सम्पा दास, प्रीति पाल, सादिया नाज़ मुक्तेश्वर पाहन, पेरवा कच्छप, अनीता देवी, शिवशंकर सिंह आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive