Shreya Ghoshal ने नए ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल के साथ अपनी पुरानी चैट को खोजकर वायरल करने वाले फैंस को एक मजेदार प्रतिक्रिया दी। बता दें कि श्रेया और पराग बचपन के दोस्‍त रहे हैं।

मुंबई (आईएएनएस)| ट्विटर को मिला नया सीईओ Parag Agrawal, तो फेमस सिंगर Shreya Ghoshal सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल श्रेया घोषाल और पराग अग्रवाल बचपन के दोस्त रहे हैं और आज से करीब 11 साल पहले साल 23 मई, 2010 में श्रेया ने पराग को उनके बर्थडे पर विश करते हुए ट्वीट किया था कि ट्विटर पर मुझे अपना बचपन का दोस्त मिल गया जो फूडी और ट्रैवलर है और स्टैनफोर्ड का स्‍कॉलर है। उस वक्त पराग अग्रवाल ने अपनी फ्रेंड श्रेया घोषाल के ट्वीट पर रिप्लाई किया था 'आईला तुम तो ट्विटर पर बहुत इनफ्लुएंशल हो और तुम्हारे बहुत सारे फॉलोअर्स है और तुम्हारा टि्वटर अकाउंट पर मैसेजेस की बाढ़ आयी रहती है। आज वही पुराना ट्वीट श्रेया घोषाल के फैंस खूब वायरल किए हुए हैं। इसके बाद श्रेया घोषाल ने भी अपने फैंस को ट्वीट कर अपनी बात मजेदार अंदाज में कहीं है।

Waqt waqt ki batt hai shahab!😁😁 pic.twitter.com/0aPlE3gko6

— Amit Sinha 🇮🇳 (@theamiit) November 30, 2021

अरे यार हम लोग उस वक्‍त बच्‍चे थे
सिंगर श्रेया घोषाल ने पराग के साथ ट्विटर पर हुए 10 साल पुराने कन्‍वर्सेशन को लेकर एक नया ट्वीट किया है, जिसमें उन्‍होंने अपने फैंस को लिखा है ''अरे यार तुम लोग कितना बचपन का ट्वीट निकाल लाए हो, 10 साल पहले तो उस वक्त ट्विटर लांच ही हुआ था। वी वेयर किड्स, हम आखिर बच्चे थे और दोस्त एक दूसरे को ट्वीट नहीं करते क्या? क्या टाइम पास चल रहा है''
वैसे इससे पहले 29 नवम्‍बर को श्रेया घोषाल अपने दोस्त पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनने पर बधाई दे चुकी हैं, उन्होंने कहा था पराग सो प्राउड ऑफ यू, हम सभी के लिए बड़ा दिन है और मैं इस न्यूज़ को सेलिब्रेट कर रही हूं। उन्‍होने इसमें पराग अग्रवाल के उस ट्वीट को कोट किया था,जिसमें पराग ने पूर्व सीईओ Jack Dorsey और पूरी ट्विटर टीम को एक संदेश लिखा था।

@shreyaghoshal Aila. You are influential. Followers and twitter messages flooding in.

— Parag Agrawal (@paraga) May 23, 2010

This one pic.twitter.com/ViYppPEmkQ

— Ayush Meena (@AyushMe51461858) November 30, 2021

ट्विटर पर पराग अग्रवाल से कई गुना ज्‍यादा श्रेया घोषाल के हैं फॉलोअर्स
बता दें कि श्रेया घोषाल ने आठवीं कक्षा तक अपनी स्कूली शिक्षा रावतभाटा के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नंबर 4 में की थी, जहां वह ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल की क्‍लासमेट थीं। फिलहाल श्रेया ट्विटर पर पराग से कहीं ज्‍यादा पॉपुलर और फैन फॉलोइंग रखती हैं। इस वक्‍त ट्विटर पर पराग अग्रवाल के 331.4 हजार फॉलोअर्स हैं, जबकि श्रेया घोषाल के फॉलोअर्स की संख्‍या 7.1 मिलियन है, जो पराग अग्रवाल से कहीं ज्‍यादा है।

Congrats @paraga So proud of you!! Big day for us, celebrating this news♥️♥️♥️ https://t.co/PxRBGQ29q4

— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) November 29, 2021

Posted By: Chandramohan Mishra