भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग कर नंबर 4 के बल्लेबाज की समस्या को लगभग खत्म कर दिया है।


मुंबई (रायटर्स)। भारत की नंबर 4 बल्लेबाज को लेकर चली आ रही खोज पर अब शायद विराम लग सकता है। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच नागपुर में खेले गए आखिरी टी-20 में नंबर 4 पर आकर श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। इससे पहले दिल्ली और राजकोट में भी अय्यर ने छोटी मगर उपयोगी बैटिंग की थी। वर्ल्डकप के बाद से चौथे नंबर पर भारत के लिए कई खिलाड़ियों को आजमाया गया मगर कोई उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका था। अब जब अय्यर ने इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कई अच्छी पारियां खेली हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उनके नाम पर विचार कर लेना चाहिए।अय्यर ने मजबूत की नंबर 4 की दावेदारी
नागपुर टी-20 के बाद अय्यर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'जाहिर है कि इस समय टीम में काफी प्रतिस्पर्धा चल रही है। मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि मैं अपने आप से प्रतिस्पर्धा करता हूं। मैं नहीं चाहता कि मैं किसी के साथ न्याय करूं या जब आप कहें कि टीम में यह स्थान खाली है। मैं वास्तव में खुले विचारों वाला हूं और किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं।" बता दें अय्यर ने वेस्टइंडीज में भी 50 ओवरों के प्रारूप में अर्धशतक जड़े थे और अब बांग्लादेश के खिलाफ सकारात्मक खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।यह होता है नंबर 4 बल्लेबाज का रोलइंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने वाले अय्यर ने कहा, "मेरे लिए पिछली कुछ सीरीज में सबसे महत्वपूर्ण बात थी कि मैं इसके लिए एक बेंचमार्क सेट कर सकूं। आखिर में हम सभी इसके लिए आपस में कंम्पीट कर रहे हैं। व्यक्तिगत रूप से मैं अपनी बात करूं तो टीम मैनेजमेंट ने मुझे नंबर 4 पर सेट करके भेजा था जहां मुझे खुद पर विश्वास करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना था।' अय्यर कहते हैं कि नंबर 4 की भूमिका तब बढ़ जाती है तब रोहित और कोहली जल्दी आउट हो जाते हैं। ऐसे में चौथे क्रम के बल्लेबाज की जिम्मेदारी होती है कि वह आखिर तक क्रीज पर टिका रहे और मैच खत्म करे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari