श्री पथरचट्टी व पजावा रामलीला कमेटी की ओर से लोकनाथ व चौक कोतवाली पर भरत मिलाप का हुआ भव्य आयोजन

ALLAHABAD: प्रयागराज का प्रख्यात लोकनाथ चौराहा भरत मिलाप का ऐसा गवाह बना कि वहां पर मौजूद दर्शकों ने ना केवल उन पलों को अपने कैमरे में कैद किया बल्कि भगवान राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के मिलाप पर पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया। मिलाप का यह आयोजन विजयादशमी के समापन के बाद शनिवार की देर रात श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से किया गया था। जहां पथरचट्टी के राम व लक्ष्मण ऊंचामंडी की ओर से पहुंचे वहीं लोकनाथ चौराहे पर पहले से ही भरत व शत्रुघ्न उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे।

कोतवाली पर भी उमड़ी आस्था

पजावा रामलीला कमेटी के भगवान राम, लक्ष्मण व सीता की सवारी गंगा स्नान व पूजन के बाद भव्यता के साथ कोतवाली पर पहुंची। जहां आचार्य गोपाल दास ने रोली, अक्षत व तिलक लगाकर उनका पूजन किया और आरती उतारी। चारों भाईयों ने एक-दूसरे को गले लगाया तो दर्शकों ने जय श्रीराम, जय श्रीराम का जयकारा लगाया। इस दौरान भजन गायक मनोज गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया।

Posted By: Inextlive