राम मंदिर ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ट्रस्ट के सदस्यों ने मंदिर निर्माण जल्द शुरू कराने के साथ ही उन्हें अध्योध्या आने के लिए आमंत्रित किया।

नई दिल्ली(एएनआई)। अयाेध्या में राम मंदिर निमार्ण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट बना है। गुरुवार को राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के नेतृत्व में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके सरकारी आवास पर करीब दो घंटे तक मुलाकात की और उन्हें अयोध्या आमंत्रित किया। इस मुलाकात के संबंध में महंत नृत्य गोपाल दास महाराज ने एएनआई को बताया कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और उन्हें अयोध्या की यात्रा के लिए आमंत्रित किया। हमने अनुरोध किया कि राम मंदिर के लिए इंतजार बहुत लंबा हो गया है और इसलिए, निर्माण जल्द शुरू होना चाहिए। इस पर प्रधानमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भव्य मंदिर जल्द ही बनाया जाएगा।

ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए थेे

वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय भी इस तिनिधिमंडल का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि यह एक शिष्टाचार बैठक थी। हम सभी प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर यहां आए थे। इसके अलावा के परासरन और स्वामी गोविंद गिरिजी महाराज भी प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। बता दें कि बीते बुधवार को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई थी। इस महत्वपूर्ण बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए थेे।

चंपत राय राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चुने् गए थे

राम मंदिर निर्माण से जुड़े इस महत्‍वपूर्ण ट्रस्‍ट की पहली बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष और चंपत राय को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव के रूप में चुना गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा को राम जन्मभूमि न्यास की मंदिर निर्माण समिति का प्रमुख घोषित किया गया था। बीते साल 9 नवंबर को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद केंद्र सरकार ने रामजन्मभूमि ट्रस्ट का गठन पिछले महीने किया था।

Posted By: Shweta Mishra