RANCHI: श्रीवैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान, गेतलातू रांची की देवी-दर्शन महायज्ञ महोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष विजयादशमी के पावन पर्व पर समस्त जन कल्याण के लिए 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक 8वें सामूहिक सहस्त्राधिक कलश स्थापन समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी है। सामूहिक कलश स्थापन पूजन के लिए एक भव्य मंच के ऊपर माता के 9 रूपों को कलश में मु‌र्त्तरूप में दर्शाया जाएगा, जो सोलह स्तंभो के मंदिर में विराजमान होंगी एवं उन मदिर रूपी प्रारूप के सामने बाकी कलशों को सीढ़ी नुमा तरीके से स्थापित किया जाएगा। आगंतुकों के लिए इस वर्ष एक भव्य सेल्फी प्वॉइंट की भी व्यवस्था की गई है, जिसके समक्ष भक्तगण अपनी व परिवार जन की फोटो हमेशा के लिए संजो कर रख सकते हैं.इस बैठक में डॉ रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ। नीरज प्रियदर्शी, पीएन वर्मा, राजीव कुमार सिंह, बिनय कुमार सिंह, सुभाष कुमार, दीपक रंजन, केशरी कुमार, संजय प्रसाद, अमित कुमार सिंह, विवेक कुमार सिन्हा, प्रवीण भारद्वाज, महावीर प्रसाद महतो, मनीष तिवारी, निरज तिवारी, भारतभूषण त्रिवेदी, मनीभूषण दुबे, संजय वर्मा, मुनमुन सिंह, संदीप सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

संस्थान की ओर से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है। वेबसाइट पर जाकर इच्छुक व्यक्ति लॉगइन कर या देवी-दर्शन, गेतलातू में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। किसी भी सहायता हेतु अभ्यर्थियों के लिए विशेष हेल्पलाइन सेवा भी चालू की गई है, जिसमें इच्छुक 9470590828 /31 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive