केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है। पहले से उनकी स्थिति ठीक है। बता दें कि बीते साेमवार को वह एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में उनकी पत्नी विजया और निजी सहायक की मौत हो गई है।


पणजी (एएनआई)। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक का सड़क दुर्घटना के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में इलाज चल रहा है। जीएमसीएच ने रविवार को कहा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक काफी बेहतर हैं और उनकी सामान्य स्थिति में सुधार हो रहा है। उनके सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं। उनका ब्लड प्रेशर सामान्य है। वे अभी भी हाई फ्लो नसल कैनुला ऑक्सीजनेशन पर हैं। घाव भी ठीक दिख रहे जीएमसीएच के डीन डॉक्टर शिवानंद बांदेकर ने कहा कि नाइक के बाएं ऊपरी अंग और बाएं निचले अंगों की ड्रेसिंग रविवार को बदल दी गई है और घाव भी ठीक दिख रहे हैं। इसके अलावा उनके ऊपरी अंग के कपड़े बदल दिए गए हैं और घाव अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें हल्की साइड फिजियोथेरेपी दी गई और बेडसाइड बैठने के लिए बनाया गया है। पत्नी की माैत हो गई
शुक्रवार को देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अस्पताल में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना था। श्रीपद नाइक, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने 11 जनवरी को कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ जिले के अंकोला के पास हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हादसे में उनकी पत्नी विजया और निजी सहायक की मौत हो गई है।

Posted By: Shweta Mishra