ALLAHABAD: शुआट्स नैनी के इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्रों ने एलईडी लाइटनिंग सौर ऊर्जा वृक्ष का निर्माण किया है। जो देश में बढ़ रही ऊर्जा की मांग को पूरा करने में काफी हद तक लाभदायक सिद्ध होगा। छात्र-छात्राओं ने यह वृक्ष डॉ। प्रतिभा तिवारी, सहायक प्राध्यापक के निर्देशन में बनाया। प्रोजेक्ट वर्क में अभिषेक कुमार विश्वकर्मा, शशांक सिंह, सुरेश कुमार चन्द्र, कीर्ति तिवारी, अभिषेक मिश्रा शामिल थे। डॉ। तिवारी ने बताया कि यह सूर्य से ऊर्जा लेकर बैटरी में संग्रहीत करता है। जिसे इलेक्ट्रिीसिटी के साथ कंप्यूटर लाइटनिंग, मोबाइल चार्जिंग आदि कायरें में प्रयोग किया जा सकता है। इस सौर ऊर्जा वृक्ष की कुल क्षमता 140 वॉट है। जिसमें 20-20 वाट तथा 50-50 वाट के कुल चार पैनल लगे हुये हैं तथा 12 वोल्ट 75 एएच की बैटरी लगी है। जिससे 15-15 वॉट की दो एलईडी लाईट प्रकाशित हो रही है तथा 12 वॉट 10 एम्पियर चार्ज कन्ट्रोल से मोबाइल चार्जिंग की सुविधा प्रदान कर दी गयी है। यह आटोमैटिक है जो सायंकाल अपने आप ऑन होकर प्रकाश प्रदान करता है। इसकी क्षमता बढ़ाकर पूरे कैम्पस को प्रकाशित किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive