Shubh Vivah Muhurat In June 2021: जून के महीने में कुछ शुभ मुहूर्त हैं जिसमें विवाह के बंधन में बंधा जा सकता है वरना इसके बाद नवंबर तक लंबा इंतजार करना पड़ेगा। गर्मी के सीजन में आखिरी शुभ विवाह मुहूर्त 3 जुलाई है। आइए यहां जानें जून में विवाह मुहूर्त की लिस्ट...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Shubh Vivah Muhurat In June 2021: कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट के साथ जून महीने की शुरुआत होती दिख रही है। ऐसे में जिन लोगों ने कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन के चलते अब तक अपनी शादी की तारीख टाली है वे अब जून में विवाह रचा सकते हैं। जून के महीने में 10 विवाह मुहूर्त हैं। बरेली स्थित बालाजी ज्योतिष संस्थान के पंडित राजीव शर्मा के मुताबिक 4 जून, 5 जून, 6 जून, 18 जून , 19 जून, 20 जून, 26 जून, 27 जून, 28 जून एवं 30 जून को शादी की शहनाइयां बजेंगी। इसके बाद विवाह का अगला शुभ मुहूर्त 3 जुलाई को है।

3 जुलाई के बाद कोई मुहूर्त नहीं
आगामी 3 जुलाई के बाद लोगों को विवाह के मुहूर्त के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इस साल गर्मी के सीजन में कुल 34 शुभ मुहूर्त थे। इनमें से अब जून और जुलाई के मात्र 11 विवाह मुहूर्त ही बचे हैं। 3 जुलाई के बाद चतुर्मास के कारण अब इधर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में कोई विवाह मुहूर्त नहीं है।

फिर नवंबर में ही गूंजेगी शहनाई
ऐसे में अब नवंबर माह में देवउठानी एकादशी से ही शादी की शहनाई गूंजेगी। हालांकि इन शुभ मुहूर्तों के अलावा अबूझ मुहूर्त में भी शुभ काम किए जाते हैं। बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया और शारदीय नवरात्र के बाद दशहरा पर अबूझ मुहूर्त होते हैं। इससे लोग इन मुहूर्तों में भी शादी जैसे मांगलिक कार्य कर सकते हैं।

Posted By: Shweta Mishra