कुंदन गेस्ट हाउस के आसपास रास्ता बंद होने से बंद रही दुकानें

27 दिसंबर तक चलेगा काम, पटेल चौराहा और बाघम्बरी गद्दी होकर जाने को मजबूर हुए लोग

ALLAHABAD: कुंदन गेस्ट हाउस डॉट पुल बंद हो जाने के बाद जैसे इस एरिया की रौनक ही खत्म हो गई है। दुकानदारों के लिए रेलवे लाइन की डबलिंग का काम घाटे का सौदा साबित हो रहा है तो अल्लापुर जाने वालों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने का असर सबसे ज्यादा सोहबतियाबाग रूट पर पड़ रहा है। यहां संडे को भी वक्त बेवक्त जाम लगता रहा।

दिन भर में कमाए 200 रुपए

फाफामऊ से इलाहाबाद तक रेलवे द्वारा ट्रैक का दोहरीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसकी तैयारी के चलते शनिवार को कुंदन गेस्ट हाउस डॉट का पुल बंद कर दिया गया। संडे को दुकानदारों ने खुद ही मार्केट बंद कर दी। दोहरीकरण का काम यहां 27 दिसंबर तक चलना है। कुछ दुकानदारों ने बताया कि आम दिनों में हजारों की कमाई हो जाती थी लेकिन रविवार को सुबह से दोपहर तक महज दो सौ रुपए कमाने मे पसीना छूट गया।

ब्लॉक देखकर लगा झटका

जिन लोगों को कुंदन गेस्ट हाउस डॉट पुल ब्लॉक की जानकारी नहीं थी, उन्हें काफी दिक्कत महसूस हुई। उनको अल्लापुर जाने के लिए कई किमी लंबा सफर तय करना पड़ा। कुछ लोग सोहबतियाबाग डॉट पुल, अलोपीबाग होकर निकले तो कुछ लोगों को बाघम्बरी गद्दी, दारागंज, बख्शी बांध का रास्ता तय करना पड़ा। इसी तरह लेबर चौराहा होते हुए मां अलोपशंकरी देवी मंदिर के सामने से तिकोनिया होते हुए शहर की ओर जाना पड़ा।

संडे को भी लगा जाम

लोगों को संडे को भी जाम से छुटकारा नहीं मिला। यहां ब्लॉक होने से सोहबतियाबाग डॉट पुल पर अधिक भार बढ़ गया। जिसके चलते वहां रह-रहकर जाम लगता रहा। बालसन और टैगोर टाउन से होते हुए वाहन डॉट पुल पर पहुंचे तो रश बढ़ गया। इसकी वजह से गाडि़यां जहां-तहां फसती नजर आई। यही नहीं, सीएमपी डॉट पुल के पास भी जाम की स्थिति बनती रही।

जब तक डॉट पुल का काम खत्म नहीं हो जाता। दुकानदारी पूरी तरह ठप रहेगी। दोनों ओर से आवागमन ठप हो गया है। ऐसे में ग्राहक काफी कम आ रहे हैं।

मोहित

भईया सुबह से केवल दो सौ रुपए की ही कमाई हो पाई है। आवागमन ठप होने से ग्राहक नहीं आ रहे हैं। उम्मीद है जल्द काम खत्म हो जाएगा।

दीपक

शुक्र है आज संडे है। मंडे को यहां जाम लगना तय है। तीनो ओर से आने वाले वाहनों को डाट पुल बंद होने से डायवर्ट होना होगा। ऐसे में जाम लगेगा ही लगेगा।

मंगल

जिन लोगों को अल्लापुर की तरफ जाना है अब वे परेशान हो रहे हैं। उनको काफी लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। पैदल वालों को दिक्कत नहीं है।

सतीश पाल

लोगों को दिक्कत तो हो रही है लेकिन विकास की कीमत तो चुकानी ही होगी। लाइन दोहरीकरण से यात्रियों को ही फायदा होगा।

संदीप

Posted By: Inextlive