आगरा। शरद पूर्णिमा के साथ शरद ऋतु ने दस्तक दे दी है। सर्दियों के शुरुआती दौर में ही बीमारियों ने पकड़ बनानी शुरू कर दी है। बदलता मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ ही डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की पुष्टि हुई है। लोगों को साफ-सफाई रखने के साथ ही बदलते मौसम में खुद का विशेष ख्याल रखने की हिदायत दी जा रही है। अब तक डेंगू के 11 मरीजों में बीमारी की पुष्टि हो चुकी है। संदिग्ध मरीजों को पाए जाने पर उनकी ब्लड की जांच कराई जा रही है।

डेंगू के 11 मरीजों में हुई पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से लेकर अभी तक 11 मरीजों में डेंगू पाया गया है। मरीजों के इलाज में सावधानी बरती जा रही है। साथ ही उनके घरों के आस-पास छिड़काव भी कराया जा रहा है, जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।

ओपीडी में बढ़ रहे मरीज

बदलते मौसम में लोगों में बीमारियां भी बढ़ रही हैं। सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़े हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में रोजाना की चलने वाली ओपीडी में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मरीजों के संदिग्ध पाए जाने पर उनके खून की जांच माइक्रोबायोलॉजी में कराई जा रही है।

पिछले साल से काफी कम केसेस

डेंगू हो या फिर मलेरिया, दोनों ही काफी खतरनाक बीमारियां हैं। लेकिन देखा जाए तो पिछले साल की तुलना में इस साल इन बीमारियों के केसेस काफी कम आए हैं। मलेरिया की जहां पिछले वर्ष की तुलना में आधे लोगों में ही पुष्टि हुई है तो वहीं डेंगू पिछले वर्ष काफी प्रभावी था। उसकी तुलना में इस वर्ष उसका दस प्रतिशत भी लोगों में पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि स्वाइन फ्लू की पुष्टि इस वर्ष काफी हुई है। पिछले वर्ष पांच लोगों स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी जबकि इस वर्ष अब तक 227 लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है।

मंडल स्तर पर लोगों की जांच हुई है। अभी तक 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं हैदाराबाद के एक मरीज में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है एवं बुखार आने पर डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जा रही है।

आर के दीक्षित, जिला मलेरिया अधिकारी

डेंगू के लक्षण

- डेंगू के बुखार में 102 से अधिक बुखार आता है।

-डेंगू के मरीज का बुखार के समय शरीर में टूटन मचती है

-मरीज का जी मचलाता है और उसे घबराहट महसूस होती है

-मरीज के शरीर में चकत्ते और लाल रेशे पड़ जाते है

-आंखों में मूवमेंट के दौरान दर्द होता है

-डेंगू में मरीज को अधिक थकावट महसूस होती है

डेंगू में चेतावनी के संकेत

-पेट में दर्द

-नाक या मसूड़ों से खून बहना

-रैशेज का बढ़ना

-चक्कर आना

-आंखों का कमजोर होना

सावधानी बरतने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

-पानी का जमावड़ा न होने दें।

-कूलर की टंकी से पानी खाली कर दें या फिर उसे हटा दें

-शरीर को ढ़क कर रखें। फुल बाजू के कपड़े पहनें

-बच्चों को फुल बाजू के कपड़ें पहनाकर रखें

-घरों में मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए घर के आस पास कूड़ा न इकट्ठा होने दें

-कमरे में मच्छरदानी लगाकर सोएं। या सोने से एक घंटे पहले क्वाइल जलाकर मच्छरों को भगाएं

मलेरिया के केस

2018 में- 87

2019 में- 45

डेंगू के केस

2018 में- 190

2019 में-11

चिकगुनिया के केस

2018 में-4

2019 में-अभी तक कोई नही

स्वाइन फ्लू के केस

2018 में- 5

2019 में-227

Posted By: Inextlive