Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनीं कियारा
लंबे समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद आज लव बर्ड्स सिद्धार्थ और कियारा ने एक दूसरे से शादी करके अपने नए जीवन की शुरुआत की है।
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीते घंटों में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए है। यही नहीं विकिपीडिया ने भी दोनों के प्रोफाइल में, जीवनसाथी के काॅलम के आगे एक दूसरे का नाम लिख दिया है। सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी को आलिशान टच देने के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना, जहां पर उन्हें हल्दी, मेहंदी, संगीत और शादी के फंक्शन धूम-धाम से हुए। शादी को रॉयल लुक देने के लिए एक खास मंडप भी सजाया गया।
View this post on Instagram A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)दुल्हन की तरह सजा सूर्यगढ़ पैलेस
इस आलीशान शादी को और भी ज्यादा आलीशान बनाने के लिए पूरे सूर्यगढ़ पैलेस को फूलों से सजाया गया था। सुबह से ही होटल के बाहर और अंदर सिक्योरिटी के बीच काफी चहल-पहल नजर आई थी। शाम को बैंड बाजे और ढोल की आवाज के साथ पूरा सूर्यगढ़ पैलेस मानो नाच सा उठा। दोनों की शादी की रस्में मंगलवार सुबह से ही शुरू हो गई थी। शादी में शामिल होने के लिए ईशा अंबानी, शाहिद कपूर, करण जौहर, मीरा कपूर, जूही चावला समेत कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।
A post shared by inextlive (@inextlive)