सिद्धार्थ मल्होत्रा जो अपनी मूवी 'शेरशाह' के अगले शेड्यूल की तैयारी कर रहे हैं खुलासा करते हुए बताते हैं कि विक्रम बत्रा की बायोपिक की स्क्रिप्ट को प्रोड्यूसर्स के सामने ले जाने से पहले उन्होंने इस पर तीन साल तक जमकर काम किया था...


मुंबई (मिड-डे)। मरजावां को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे अच्छे रिस्पांस ने एक बार फिर उनका भरोसा प्रोजेक्ट्स को लेकर उनकी च्वॉइस में बढ़ा दिया है। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना सारा फोकस उस रोल की तरफ कर दिया है जो उनके करियर में सबसे अहम साबित हो सकता है। हम बात कर रहे हैं उनकी अगली मूवी शेरशाह की। इस एक्टर ने बताया, 'मैं बड़ी ऑडियंस के सामने जाने का भूखा हूं। मुझे लगता है कि पैन-इंडिया अपील के मामले में शेरशाह मूवी मरजावां से बड़ी होगी। आफ्टरऑल, यह देश के लिए लड़ने वाले एक आर्मी हीरो की बायोपिक है।'कई बार हो चुकी है उनकी फैमिली से मुलाकात
मरणोपरांत परमवीर चक्र हासिल करने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी दिखाने वाली इस मूवी के अगले शेड्यूल के लिए सिद्धार्थ जमकर तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह शुरुआत से ही इसकी कहानी में इनवॉल्व थे। उनके मुताबिक, 'मैं कई बार कैप्टन बत्रा की फैमिली से मिल चुका हूं। उन्होंने ही मुझे उनके बेटे का रोल करने के लिए अप्रोच किया था। मैं जानता था कि मैं इस कहानी को अपना वक्त देना चाहता हूं और इसे लोगों को सुनाना चाहता हूं। मैं तीन साल से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। जब हमने फाइनल स्क्रिप्ट 'धर्मा प्रोडक्शन को दी तो उन्हें इसमें पोटेंशियल नजर आया।' 'मरजांवा' कोस्टार्स सिद्धार्थ-तारा के लिंकअप की खबरें, अगली फिल्म में दिखेंगी अहान शेट्टी संगमिला मिनिस्ट्री और आर्मी का साथ इस मूवी की शूटिंग जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के कुछ दिनों बाद कारगिल में की गई थी। इसके बारे में बताते हुए सिड का कहना था, 'स्टेट में बहुत कुछ हो रहा था पर हमारी शूटिंग बहुत स्मूद तरीके से हुई। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस और इंडियन आर्मी ने हर कदम पर हमारी मदद की।'mohar.basu@mid-day.comजब फिल्में न मिलने से डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं परिणीति, 6 महीने दूर रहीं मीडिया से

Posted By: Vandana Sharma