Jamshedpur: लोकसभा इलेक्शन का डेट इस बार जीवन के सबसे बड़े मुहूर्त पर भारी पड़ रहा है. जी हां सात अप्रैल से लेकर बारह मई तक देश में जेनरल इलेक्शन होना है और इसी दौरान शादियों के भी कई लगन हैं. ऐसे में जिन लोगों की शादियां इलेक्शन के दौरान किसी डेट को फिक्स हुई हैैं उनके लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. इलेक्शन के जहां शादियों के लिए गाडिय़ां मिलने में मुश्किल हो रही है वहीं मैरिज हॉल और दूसरे अरेंजमेंट्स में भी प्रॉŽलम आ रही है.

बिना गाड़ी कैसे निकलेगी बारात
जिन लोगों की शादियां अप्रैल या मई में तय हुई हैैं उन्हें गाडिय़ों को लेकर काफी प्रॉŽलम हो रही है। बात जमशेदपुर की करें, तो यहां 17 अप्रैल को इलेक्शन होना है और इसी महीने पांच लगन भी है। इलेक्शन के देखते हुए ट्रेवल एजेंसी वाले अपनी गाडिय़ां शादी के लिए देने से कतरा रहे हैं। कई लोगों को ये डर भी सता रहा है कि अगर उन्होंने गाड़ी बुक भी कर ली और शादी के पहले अगर गाड़ी को इलेक्शन ड्यूटी के लिए ले लिया गया फिर ऐन वक्त पर प्रॉŽलम खड़ी हो जाएगी।

कतरा रहे हैं travel agency वाले
इलेक्शन के दौरान अपनी गाडिय़ों को भाड़े पर देने से ट्रेवल एजेंसी वाले भी कतरा रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं उनकी गाडिय़ों को भी इलेक्शन ड्यूटी पर ना लगा दिया जाए। ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले जसमीत सिंह ने कहा कि लगन के दौरान गाडिय़ों की डिमांड तो बहुत रहती है, पर इलेक्शन को देखते हुए गाडिय़ों के पकड़े जाने का डर है। उन्होंने कहा की जिन लोगों के पास भी गाडिय़ां हैं वे इलेक्शन के दौरान उसे बाहर निकालना नहीं चाहेंगे। ऐसे में लगन के दौरान गाडिय़ों की कमी होना लाजिमी है। ट्रेवल एजेंसी संचालक उज्ज्वल गुप्ता ने भी कुछ ऐसी ही बात कही।

Extend हो रहा date
बात सिर्फ गाडिय़ों को लेकर ही नहीं, इलेक्शन के दौरान मैरिज हॉल की बुकिंग में भी परेशानी होगी। इनसे बचने के लिए कई लोग शादी की तारीख एक्सटेंड कर रहे हैं। पंडित रमाशंकर तिवारी ने कहा कि उनके पास ऐसे कई लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग अप्रैल में होने वाली शादी का डेट आगे बढ़ा कर मई में करवाना चाह रहे हैं।
जिन लोगों की शादियां अप्रैल में तय हुई हैं, वे इलेक्शन को देखते हुए डेट आगे बढ़वाने के लिए आ रहे है। ऐसा करने की वजह इलेक्शन के दौरान शादी के लिए हॉल और दूसरी चीजों के अरेंजमेंट में होने वाली परेशानी है।
-पंडित रमाशंकर तिवारी
इलेक्शन के दौरान गाडिय़ों की प्रॉŽलम होती है। इलेक्शन ड्यूटी के लिए पकड़े जाने के डर से कई लोग अपनी गाडिय़ों को नहीं निकालना चाहते। ऐसे में लगन के दौरान गाडिय़ों की काफी प्रॉŽलम होगी।
-जसपाल सिंह, ट्रेवल एजेंसी ऑपरेटर

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive