Sid-Kiara Wedding: कल से शुरू होंगे कियारा और सिद्धार्थ के वेडिंग फंक्शन
काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शनिवार से दोनों के शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगें।
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। शेरशाह के रील लाइफ कपल जल्द ही रियल लाइफ कपल बनने जा रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपकमिंग 6 फरवरी को सात फेरे लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अपनी आलिशान शादी के लिए उन्होंने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है। कियारा और सिद्धार्थ के शादी के फंक्शन कल से यानी 4 फरवरी से शुरु हो जाएंगे, जो आगे चलकर शादी के बाद 6-7 फरवरी को खत्म होंगे। इस शादी को सक्सेसफुल बनाने का जिम्मा मुंबई की एक बड़ी वेडिंग प्लानर कंपनी को सौंपा गया है।
View this post on Instagram A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)100 खास मेहमान होंगे शामिल
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में करीब 100 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें कियारा के बचपन की दोस्त ईशा अंबानी, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, करन जौहर समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल है। रिपोर्टस के मुताबिक, शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में करीब 85 कमरे बुक किए गए है। गेस्ट के आने-जाने के लिए बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और जगुआर जैसी 70 लग्जरी गाड़ियां भी बुक करवाई गई हैं।
अलग-अलग जगह होंगे फंक्शन
4 फरवरी से शुरु होने वाले फंक्शन जैसे हल्दी, मेहंदी, संगीत और फेरों के लिए, पैलेस के अलग-अलग जगहों पर डेकोरेशन होगी। रिपोर्टस के मुताबिक, हर एक फंक्शन के लिए थीम बेस्ड सेट लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं। हर एक फंक्शन में पहनने के लिए कियारा और सिद्धार्थ ने एक बड़े डिजाइनर से अपनी ड्रेस को डिजाइन करवाया है। बता दें कि अभी तक कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधी हुई है।