फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर विनोदी कांबली मंगलवार रात को अपने ट्वीट्स के कारण चर्चा का विषय बन गए. दरअसल उन्‍होंने अपने ट्वीट के जरिए पूर्व क्रिकेटर रहे नवजोत सिंह सिद्धू को जमकर गालियां दी. इसके साथ ही उन्‍होंने पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स के इंडियन टीवी कार्यक्रमों में शामिल होने पर आपत्‍ित जताई.


बहुत ही शर्मनाकआपको बताते चलें कि कल रात मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच चल रहा था, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान कांबली ने एक ट्वीट करके सबको हैरत में डाल दिया. हालांकि यह ट्वीट काफी आपत्तिजनक था. कांबली ने ट्वीट करके कहा, 'सिद्धू सिर्फ शयरी में बिजी हैं, कमेंट कौन करेगा मेरा बाप. हिम्मत है तो सिद्धू मेरा सामना करें....इसकी तो.'  हालांकि वह यहां नहीं रुके. उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें काफी गालियों का यूज किया. और मांगी माफी
मंगलवार रात को ट्वीट के कारण विवाद को बढ़ता देख कांबली ने माफी भी मांग ली. उन्होंने कहा कि ये ट्वीट उनके दोस्त ने किए थे. कांबली ने आज सुबह ट्वीट करके माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'मॉर्निंग फ्रेंड्स, वो ट्वीट्स मेरे नहीं थे. मैं अपने दोस्त की तरफ से आप सभी से माफी मांगता हूं. दोस्त ने मेरा फोन लेकर ये ट्वीट कर दिए. मैंने उसे छोड़ दिया है.' इसके साथ ही कांबली ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, ' दोस्तों मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि कल रात मेरे दोस्त ने जो किया वह पूरी तरह गलत था. वह मुंबई इंडियंस का बहुत बड़ा फैन उसे हार पसंद नहीं, मैं आप सभी से मांफी मांगता हूं.'

Morning friends.the tweets were not from me I apologize on behalf of my friend who had my phone and was tweeting.I fired him.sorry to all

— vinodkambli (@vinodkambli349) April 15, 2015

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari