अमेरिका में घृणा अपराध का मामला सामने आया है। एक सिख के साथ पहले मारपीट की गई उसके बाद उसे अपने देश लौटने को कह दिया।

न्यूयॉर्क (पीटीआई)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में घृणा अपराध को अंजाम देते हुए दो श्वेत लोगों ने 50 वर्षीय सिख से पहले जमकर मारपीट की। उसके बाद हमलावरों ने उसे कहा, 'यहां तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है, तुम अपने देश लौट जाओ।' स्टेनिसलॉस काउंटी के शेरिफ एडम क्रिश्चियनसन इस मामले की जाँच कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि पुलिस पिछले हफ्ते कीज के बाहरी इलाके में घटी इस वारदात की गंभीरता से जाँच कर रही है। उम्मीद है जल्द ही हम किसी निश्कर्ष तक पहुंचेंगे।
ट्रक पर उन्होंने पेंट से लिख दिया
पुलिस ने बताया कि पीडि़त सिख कीज के बाहरी इलाके में एक बोर्ड लगाकर स्थानीय उम्मीदवार का समर्थन कर रहा था। तभी काले रंग की हुड वाली शर्ट पहने दो लोग श्वेत आए और अचानक सिख को जमीन पर पटककर मारना शुरू कर दिया। पीटने के बाद सिख के ट्रक पर उन्होंने पेंट से लिख दिया, अपने देश वापस जाओ। इसके साथ ही ट्रक पर ईसाई धार्मिक चिह्न क्रास भी बना दिया। हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस लोगों की मदद ले रही है। मारपीट के बाद घायल हुए सिख व्यक्ति को अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है। फिलहाल पीड़ित की पूरी जानकारी पुलिस द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई है।

अमेरिका पहुंचा कोरियाई युद्ध में मारे सैनिकों का अवशेष, ट्रंप ने दिल से किया धन्यवाद

डोनाल्ड ट्रंप बिना किसी शर्त के ईरानी राष्ट्रपति रूहानी से मिलने को तैयार

Posted By: Mukul Kumar