अगर आपसे कोई यह कहे कि आपका मोबाइल सिम कार्ड गायब हो गया तो आपको काफी तेज गुस्‍सा आता होगा। स्‍वाभाविक है आखिर सिमकार्ड के बिना तो हमारा सब कुछ अधूरा सा लगता है। लेकिन अब जल्‍द ही हमारे मोबाइल फोन से सिम कार्ड गायब हो जाएंगे। जी हां अब इनकी जगह पर एप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियां साल के अंत तक ई सिमकार्ड यानी की वर्चुअल सिम उतारने की तैयारी में हैं। जिससे मोबाइल उपभोक्‍ता एक सिम से नौ मोबाइल नंबरों का उपयोग आसानी से कर सकेंगे।


समूह 2016 में होगा सक्रियआज स्मार्टफोन की दुनिया में एप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियां हर दिन कुछ न कुछ नया कर रही हैं। वे उपभोक्ताओं के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन तैयार कर रही हैं। ऐसे में अब ये दोनों कंपनियां सिम कार्ड की दुनिया में भी चेंजेस लाने की तैयारी में हैं। इस संबंध में 9to5mac की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल प्रदाता कंपनियां इस दिशा में काफी तेजी से पहल कर रही हैं। इसके लिए वह अब मोबाइल निर्माता कंपनी एटी एंड टी, टी-मोबाइल अमेरिका की मूल कंपनी ड्यूश टेलीकॉम,वोडाफ़ोन, ऑरेंज, एतिसलत, हचिसन Whampoa और Telefonica आदि को इसमें शामिल करने की फिराक में हैं। जिसके लिए अब इनके समर्थन को लेकर इनसे विचार विमर्श हो रहा है।  कहा जा रहा है कि विकास के इस दौर में शामिल होने के लिए कंपनियों का ये पूरा एक समूह 2016 में इस सक्रिय हो जाएगा। 


भारत में साल के अंत तक

गौरतलब है कि एप्पल ने अपने उपभोक्ताओं को पहले सिम चूज करने के लिए एक बेहतर ऑप्शन दिया था। जिसमें वह अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस के लिए अपने सिम चुनने का ऑफर दे चुकी है। इसके बाद वह एक बार फिर से मोबाइल सेवा के क्षेत्र में कुछ नई तकनीकों का इस्तेमाल कर खास परिवर्तन करना चाहती है। ऐसे में अब एप्पल के साथ उसकी प्रतिस्पर्धी सैमसंग कैसे पीछे रह सकती है। सैमसंग भी अपने iPhone और Android के लिए यह सर्विस चालू करने की ओर विचार विमर्श कर रही है। वहीं फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एम्बेडेड सिम कंपनी फिलहाल एप्पल के साथ नहीं लेकिन सैमसंग के लिए काम कर सकती है। बतातें चलें कि इससे पहले ब्लैकबेरी भी भारत में साल के अंत तक वर्चुअल सिम कार्ड लांच करने की योजना की घोषणा कर चुकी है। ये सभी कंपनियां साल के अंत तक अपने वर्चुअल सिम लांच करने के लिए नियामक अधिकारियों और दरसंचार ऑपेटरों से चर्चा कर रही हैं।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra